What is the Aadhaar TOTP : आधार TOTP क्या है ?
TOTP यानि Temporary /Time based One Time Password ये सेम OTP की तरह ही होता है इसका काम UIDAI के वेबसाइट पे आधार कार्ड डाउनलोड या रीप्रिंट या और भी ऐसे आधार कार्ड का कामों में जहाँ Aadhar TOTP का काम आता है यानि की जिस तरह से आप ऑनलाइन किसी भी कामों के लिए मोबाइल नंबर पे आया हुवा कुछ अंक के OTP का प्रयोग करतें हैं उसी तरह ये भी है,
UIDAI के वेबसाइट पे अगर आप कभी भी गएँ हुंगे या जायेंगे तो आप को वहां पे मोबाइल नंबर चेंज या आधार कार्ड डाउनलोड जैसे और भी ऐसे कम है जिसको करते समय OTP के साथ साथ TOTP का भी ऑफसन्स आता जिस बहोत सारे ऐसे लोग है जो इस नहीं जानते है तो अब क्या है TOTP आप तो जान गए चलिए अब ये जान लेतें हैं TOTP कहाँ मिलेगा और कैसे निकालें,
TOTP कैसे निकालें या Generate करें , ?
Aadhar TOTP सिर्फ M Aadhaar एप्प यूज़र्स को ही दिया जाता है TOTP generate करने के लिए पहले आपके पास M Aadhar एप्प होना चाहिए या पहले से उसे कर रहें हैं तो ही TOTP generate कर सकतें हैं अगर आप नहीं जानतें हैं की M Aadhaar एप्प क्या है और इस में कैसे अकाउंट बनातें हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकतें हैं
ये पढ़ें :- बोहोत जल्द ये पोस्ट आप को पढने को मिलेगा अभी पेंडिंग में है,
चलिए अब ये जन लेते हैं की कैसे M Aadhaar एप्प में TOTP generate करतें हैं या निकलतें हैं सब से पहले आप अपने फ़ोन में M Aadhaar एप्प को ओपन करें उसके बाद आप निचे दिए गए “My Aadhaar” बटन पे क्लिक करेंक्लिक करने के बाद आप के सामने आपका प्रोफाइल खुल जायेगा जहाँ पे आपका आधार कार्ड दिखेगा उसके निचे में खुछ ऑफसन्स दिए गएँ हैं
उसी में एक ऑफसन होगा Get TOTP का उसपे आप को क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप के सामने 8 अंक का नंबर दिखेगा वही आपका TOTP होगा. ये 28 से 30 सेकेंड में चेंज होते रहता है
इस लिए आप जो भी काम करंगे UIDAI के वेबसाइट पे यानि की आधार कार्ड डाउनलोड या फिर को अन्य काम तो आपको फास्ट में यहाँ से देखते हुवे डाल देना हैं नहीं तो फेल्ड भी हो सकता है क्यों की ये तुरंत तुरंत चेंज होते रहता है
ये पढ़ें :- UIDAI New Update: UIDAI देगा आधार PVC कार्ड, ये क्या है क्यों हमें लेना
तो मैं आशा करता हूँ की आप Aadhar TOTP क्या है कैसे निकलते हैं ये जान गए हुंगे अगर आप और भी M Aadhaar की ऑफसन्स के बारे में जानना चाहतें हैं तो इस वेबसाइट पे सभी पोस्ट मिलेगा और अगर आप कोई पोस्ट या फिर इस से सम्बन्धित कोई जानकारी इंस्टेंट चाहतें हैं तो हमारे टेलीग्राम चेनल को ज्वाइन कर सकतें हैं
तो कैसा लगा ये पोस्ट बताना जरूर कमेंट में और आप अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर कीजिये ताकि इसके बारें में सभी जन जाये,
धन्य्वाद,