14.1 C
New York
Wednesday- 31- May- 2023

Google Find My Device App क्या है, What is Google Find My Device App?

- Advertisement -
What is Google Find My Device App?
What is Google Find My Device App? Google Find My Device App क्या है, और कैसे काम करता है,

Google Find My Device App क्या है ये किस काम में यूज होता है इस एप में क्या क्या फीचर्स दिया गया है और कौन सी फीचर क्या काम करता है ये सभी इस पोस्ट में बतया गया है अगर आप ये जानना चाहतें हैं की ये एप क्या है और इसे की लिए यूज किया जाता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें इसके बारें में सबसे आसान भाषा में बतया गया है,

Google Find My Device App क्या है और ये किस लिए यूज होता है, What is Google Find My Device App And what is the use of this app?

Google Find My Device App यानि की (मेरा डिवाइस खोजें ) जैसे की ये नाम से ही हमें मालूम पड़ता है की यह एक डिवाइस खोजने वाला एप है ये ऑनलाइन जीमेल की मदद से काम करता है ये एप खोया या चोड़ी हुवा मोबाइल को खोजने में मदद करेगा ये गूगल का ही एक एंड्राइड एप है जिसे गूगल के दुवारा गूगल प्ले स्टोर पे साल 2013 के दिसंबर महीने में अपलोड किया गया था इस एप की प्ले स्टोर पे इस वक़्त की रेटिंग 3+ है और 10 करोड़ स्मार्टफोन यूजर दुवारा अभी डाउनलोड किया जा चूका है और साइज़ की बात करें तो लग भग 2MB का है इस एप्प से किसी भी लोकेशन वाले डिवाइस को ऑनलाइन पता लगाया जा सकता है  जैसे की- स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, टेबलेट, इस तरह की कोई भी एंड्राइड डिवाइस को एक जीमेल अकाउंट के जरिये पता लगा सकतें हैं,

अब अगर बात करें की ये किस लिए यूज किया जाता है तो ये एंड्राइड डिवाइस को खोजने के लिए यूज किया जाता है इस एप की मदद से किसी भी एंड्राइड डिवाइस को उस फोन में दिए गए जीमेल के जरिये एक एंड्राइड फ़ोन से दुसरे एंड्राइड फोन का पता लगाया जा सकता है इस एप के जरिये किसी भी खोया हुवा फ़ोन का पता लोकेशन के साथ लगा सकतें हैं,

Google Find My Device App कैसे काम करता है?

ये गूगल का एप जीमेल आईडी पे काम करता है अगर आप का फोन खो जाता या चोड़ी हो जाता है तो आपको किसी दुसरे मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करना है उसके के बाद उस जीमेल से गेस्ट तौर पे लॉग इन करना होगा जो उस मोबाइल फोन में पहले से लॉग इन है तो इसके लिए आप को जीमेल आईडी पासवर्ड दोनों याद होना जरूरी है,

आप जो भी एंड्राइड फोन चला रहें हैं उस में जाहिर सी बात है की गूगल अकाउंट यानि जीमेल अकाउंट तो पहले बनाये ही हुंगे तभी अप मोबाइल के ऑनलाइन फीचर्स को यूज कर रहें हैं तो ऐसे में वो जीमेल आपके मोबीले की कुछ इम्पोर्टेन्ट फीचर्स का एक्सेस ले लेता है हालाँकि इस एप के जरिये किसी भी मोबाइल फ़ोन को खोजने के लिए आपको उस मोबाइल की सेटिंग में Find My Device फीचर्स को चालू करना होता है अगर आप ये करतें हैं तभी आप के फोन अगर खो जाता है तो आप खोज सकतें हैं,

Google Find My Device App से क्या क्या फायदा है?

दोस्तों ये गूगल का एप है हम लोगों को पता ही है की कोई भी गूगल का सर्विस से हमें काफी फायदा ही होता है ये गूगल की सर्विस से हम अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को खो जाने पर सुरक्षित कर सकतें हैं चलिए जानतें हैं इस एप से मिलने वाले फायदे के बारें में,

  •  चोड़ी या खो जाने वाले एंड्राइड फोन को खोजने में खाफी मदद मिलेगी,
  • अगर वो मोबाइल का इंटरनेट ऑन है तो उस मोबाइल का लोकेशन भी पता लगा सकतें हैं,
  • यहाँ से आप उस मोबाइल फोन का डाटा को डिलीट करके किसी गलत कामो से बचा सकतें हैं,
  • और अगर वो मोबाइल फोन लॉक है या नहीं है फिर भी आप लॉक लगा सकतें हैं,
  • अगर आपको उस मोबाइल का थाना में ऍफ़ आई आर करवाने के लिए यहाँ से आई एम इ आई नंबर पता कर सकतें हैं,
  • अगर कोई मोबाइल का लॉक लग जाता है तो ईमेल के जरिये आप उस मोबाइल को फोर्मेट कर सकतें हैं,
  • अगर आप अपने ही घर में मोबाइल रख कर भूल जाते हैं तो रिंग बजा कर खोज सकतें हैं, 

Google Find My Device App में क्या क्या फीचर्स मिलता है?

इस एप में गूगल के तरफ से किसी भी एंड्राइड फोन को खोजने के साथ कुछ इम्पोर्टेन्ट फीचर्स भी दिया जाता है जिस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को और उसके डाटा को सुरक्षित कर सकतें हैं साथ ही उस डिवाइस के IMEI नंबर का भी पता लगा सकतें हैं चलिए जानतें हैं मिलने वाले उन सभी फीचर्स के नाम और उन फीचर्स के फायदे,

  • Show Device Network ,
  • Show Device Charge,
  • Device Location,
  • Play Sound,
  • Secure Device,
  • Erase Device,
  • Device Information,

इन सभी फीचर्स का काम क्या है

- Advertisement -

Show Device Network – इस एप में होम पेज पे ही आपके द्वारा ट्रैक किये जाने वाला मोबाइल फोन का नेटवर्क दिखने लगेगा ये लाइव दीखता है,

Show Device Charge – इस में भी होम पेज पे ही उस मोबाइल फोन का चार्ज दिखेगा की कितना परसेंट बचा है,

Device Location – अगर आपका फोन कहीं खो जाता या चोड़ी हो जाता है तो इस ऑप्शन की मदद से आप अपने एंड्राइड फोन का लोकेशन पता कर सकतें हैं,

Play Sound – अगर आप अपना फोन कहीं रख देतें हैं जैसे की आप अपने बेड रूम या फिर अपने घर में कहीं भी रखा है और मिल नहीं रहा है और आपका फोन साइलेंट है और आप कॉल कर पाने पे आवाज नहीं आ रहा है तो आप इस ऑप्शन का यूज कर के फुल साउंड पे अपने फोन की रिंग बजा सकते हैं साइलेंट भी हो तब भी सिर्फ ऑन और स्पीकर सही होना चाहिए,

Secure Device – अगर आपका मोबाइल फोन कही गूम या चोड़ी हो जाता है तो इस ऑप्शन की मदद से आप उस फोन को लॉक कर सकतें हैं साथ ही एक टेक्स्ट मेसेज भी लॉक स्क्रीन पे छोड़ सकतें हैं उस मेसेज के जरिये आप फोन लेने वाले व्यक्ति से अनुरोध करके एक कांटेक्ट नंबर भी दे सकतें हैं ताकि फोन लेने वाला पढ़ सकें और आप से कांटेक्ट कर सकें अगर आप ये सोंच रहें हैं की खोया या चोड़ी  हुवा फोन में पैटर्न या पासवर्ड लॉक लगा है पहले से तो इस से कोई फरक नहीं पड़ता फिर भी आप लगा सकतें हैं,

Erase Device – अगर आपके फोन में कुछ इम्पोर्टेन्ट डाटा जैसे कोई डॉक्यूमेंट फाइल्स फोटो वीडियो जैसे कोई भी डाटा है और आपको लगता है की वो सभी डाटा का मिस यूज हो सकता है अगर आपको लगता है की वो सभी डाटा को हम डिलीट कर दें ताकि वो गलत कामो में यूज न किया जाए तो आप इस ऑप्शन का यूज करके उस मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर सकतें हैं ताकि सभी डाटा डिलीट हो जाए,

Device Information – इस ऑप्शन की मदद से आप आपने गूम या चोड़ी हुए मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकतें हैं साथ ही आप उस डिवाइस की रजिस्टर तारीख पता लास्ट वो कब तक ऑनलाइन था वो सभी मालूम कर सकतें हैं,

Google Find My Device App से मोबाइल फोन को कैसे खोजें है?

  • सबसे पहले आपको किसी भी मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना है,
  • उसके बाद सर्च करना है Google Find My Device,
  • पहले ही नंबर पे दिख जाएगा ये एप इसे इनस्टॉल करना है,
  • फिर ओपन करें उसके बाद Guest login ऑप्शन पे क्लीक करें,
  • अपने जीमेल पासवर्ड से लॉग इन करें,

अब यहाँ आपके मोबाइल अगर ऑनलाइन होगा तो वो नेटवर्क चार्ज लोकेशन सभी दिखेगा यानि की ऑनलाइन होना जरूरी है अगर नेट चालू है तभी आप ऊपर बताये गए सभी फीचर्स का यूज कर सकतें हैं,

दोस्तों इस एप से आप किसी भी एंड्राइड फोन का पता तभी लगा सकतें हैं जब आप अपने मोबाइल में पहले से सेटिंग कर के रखें हुंगे हालाँकि अभी काफी मोबाइल में ये ऑप्शन पहले से ही चालू रहता है फिर भी आब आप अगर अपने फोन में चेक करना चाहतें हैं तो अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और सर्च बॉक्स में टाइप करें Device admin apps इस ऑप्शन को ऑन या एक्टिवेट करना है अगर ये कर के रखते हैं तो कभी भी आप अपने फोन को खोज सकतें हैं,


तो मैं आशा करता हूँ की Google Find My Device App क्या है ये कैसे काम करता है इसका यूज किस लिए किया जाता है ये सभी जानकारी आपको मिल चुकी होगी अगर फिर भी कोई पॉइंट समझ में नहीं आया या आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करें हमारे तरफ से आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द दिया जाएगा,

- Advertisement -

”धन्यवाद”

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''