17.4 C
New York
Tuesday- 3- October- 2023

Facebook page क्या है? Facebook page कैसे बनाएँ मोबाइल से,

- Advertisement -
What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile
What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

Facebook page क्या है नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनातें हैं मोबाइल से अगर आप सीखना चाहतें हैं तो इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आसान भाषा में बताया गया है ध्यान से पढ़ें, दोस्तों आप सभी फेसबुक तो चलाते ही हुंगे जो की इंटरनेट के सभी यूजर फेसबुक जैसे सोशल मिडिया अकाउंट का यूज करता ही होगा और सभी सोशल मिडिया यूज़र को फेसबुक यूज करना काफी आशान लगता है इस लिए सब के पसंदीदा भी है अगर आप भी फेसबुक इस्तेमाल करतें हैं और आप ये जानना चाहतें हैं की Facebook page क्या है ये कैसे बनाया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,

Facebook page क्या है? What is the Facebook page,

Facebook page फेसबुक के अन्दर का ही एक पार्ट है, जिसे फेसबुक पेज के नाम से फेसबुक के अन्दर ही इम्प्लीमेंट किया गया है इसे आप फेसबुक एप्प वेबसाइट के माध्यम से उसे कर सकतें हैं या फिर Facebook Business(Pages Manager) वाला अलग से एप्प डाउनलोड कर सकतें हैं

फेसबुक पेज लोगों तक पहुँचने का एक ऑनलाइन जरिया है, जिसके माध्यम से बिज़नेस या ब्रांड या संगठनों को अधिक लोगों तक पहुंचा सकतें हैं अगर आप के पास कोई ऐसा बिज़नेस है या आप कोई सेलिब्रिटी हैं या फिर आप कोई कोई नेता लीडर जैसे लोगों में से हैं और आप चाहतें हैं की आपके बिज़नेस की जानकारी या फिर आप अपने बात ऑनलाइन सभी सभी लोगों तक पहुँचाना चाहतें हैं तो आपके पास एक फेसबुक पेज रहना जरूरी है,

हालाँकि आप ये सोंच रहे होंगे की वो तो मैं फेसबुक प्रोफाइल बनाके अपने बातों या फिर फोटो विडियो को ऑनलाइन शेयर करता हूँ तो वो भी लोगों के पास ही जाता है, तो मैं यहाँ आपको बता दूँ की फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज में बोहोत अंतर है फेसबुक प्रोफाइल से आप कुछ लिमिट लोगों तक ही पहुंचा जा सकता है लेकिन फेसबुक पेज के जरिये आप अनलिमिटेड लोगों तक पहुँच सकतें हैं,

फेसबुक प्रोफाइल प्राइवेट हो सकता है लेकिन फेसबुक पेज पब्लिक ही रहता है अगर मैं आप को कुछ एक्साम्प्ल दूँ तो सभी फ़िल्मी एक्टर और नेता जैसे लोग और सभी कम्पनी या ब्रांड का एक फेसबुक पेज जरूर मिलेगा अगर आप फेसबुक में सर्च करेंगे तो उस के जरिये वो सभी अपने बात या फिर कोई भी जानकारी लोगों तक पहुंचतें हैं,

Facebook page से क्या फायदा होता है? What is the benefit of the Facebook page?

फेसबुक पेज के कई फायदे हैं ऑनलाइन पब्लिक से जुड़े रहने का आसान जरिया है चलिए कुछ स्टेप से समझ लेतें हैं फेसबुक पेज के फायदे क्या क्या है,

  • दुनियां के लोगों तक ऑनलाइन पहुँचने का मुफ्त और आसान जरिया है,
  • अपने बातों या फिर किसी भी टाइप के फोटो वीडियो या फिर टेक्स्ट मेसेज शेयर के अधिक लोगों को जानकारी देना,
  • अगर आप की कोई कम्पनी या ब्रांड है तो फेसबुक पेज के जरिये लोगों को बताना,
  • अपने बिज़नेस और ब्रांड का प्रचार करके अधिक लोगों तक पहुचना,
  • अगर आप को सिलिब्रिटी या नेता है तो अपने बैटन को फेन या जतना के सामने ऑनलाइन पहुँचाना,

इस तरह की वो सभी लाभ आप को फेसबुक के द्वारा जाता है ऐसे और भी कई लाभी है जिसे आप ले सकतें हैं और इसके माध्यम से लोगों तक पहुँचने का रास्ता भी समझ सकतें हैं,

Facebook page में क्या क्या फीचर दिया जाता है,

फेसबुक पेज में फेसबुक के तरफ से ऐसे कई फीचर्स दिया गया है जिस से फेसबुक पेज यूजर अपने पेज और पोस्ट को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर सकतें हैं जैसे की:-

  • फेसबुक प्रोफाइल जैसे किसी भी टाइप का पोस्ट शेयर कर सकतें हैं,
  • पोस्ट को सेट करके एक समय चुन सकतें हैं जिस से आप के पोस्ट ऑटोमेटिक दिए गए समय पे शेयर हो जाए,
  • इस पेज पर अपने बिज़नेस से जुडी इम्पोर्टेंट जानकारी पब्लिक के साथ साझा कर सकतें हैं,
  • मेसेजिंग का भी ऑप्शन मिल जाएगा जिस से आपके फॉलोवर आप से मेसेज के जरिये चैट कर सकतें हैं और आपके साथ फाइल्स भी शेयर कर सकतें हैं 
  • मेसेजिंग वाले ऑप्शन में आप ऑटो रिप्लाई भी लगा सकतें हैं जिस से आप के फॉलोवर को ऑटोमेटिक मेसेज चला जाएगा,
  • फेसबुक पेज में इवेंट और अपॉइंटमेंट जैसे टूल भी मिल जाता है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकतें हैं,
  • पेड विज्ञापन जैसे ऑप्शन भी दिया गया है इसके जरिये आप अपने पेज या कोई खास पोस्ट को पैसे देके फेसबुक पे प्रचार करवाके बोहोत सारे लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचा सकतें हैं,
  • फेसबुक पेज में फ्रंट पे अपने हिसाब से एक बटन भी ऐड कर सकतें हैं जिस के द्वारा लोग उस जानकारी तक जा सकतें हैं,
  • इस में आप व्हाट्सएप्प बटन भी लगा सकतें हैं जिसके जरिये लोग आप से व्हाट्सएप्प पे कांटेक्ट कर सकतें हैं,

इस तरह की ऐसे कई ऑप्शन और टूल दिए जातें हैं फ्री में जिस से आप अपने ब्रांड या बिज़नेस को आसानी से ग्रो कर सकतें हैं तो हमने कुछ इम्पोर्टेंट टूल और फीचर्स के बारें में बता दिया है और भी बोहोत सारे फीचर्स है और फेसबुक नया नया टूल्स और फीचर्स लातें रहतें हैं जिस से आप अपने पेज को मैनेज कर सकतें हैं तो अब चलिए जान लेतें हैं की फेसबुक पेज आखिर बनातें कैसे हैं,

Read also:- मोबाइल से Facebook profile का नाम कैसे बदलें,

- Advertisement -

Facebook page कैसे बनाएँ? How to Create Facebook Page?

Facebook page बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक अकाउंट आप के पास होना जरूरी है अगर आप कोई फेसबुक अकाउंट पहले से यूज कर रहें हैं तो ठीक है नहीं तो आप को पहले एक फेसबुक अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप फेसबुक पेज बना सकतें हैं अगर आप को नहीं पता है की फेसबुक पेज कैसे बनातें हैं तो आप निचे  दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमारे उस पोस्ट को पढ़ सकतें हैं,

ये पढ़ें:- Mobile में New Facebook account कैसे बनाएं ,

Facebook page बनाने के लिए क्या क्या डिटेल्स लगता है,

फेसबुक पेज बनाने के लिए कुछ डिटेल्स नहीं लगता है बस एक लोगो या इमेज और एक कवर फोटो इसमें कोई डॉक्यूमेंट की आवश्कता नहीं है बस नोर्मल डिटेल्स ही देना रहता है बिज़नेस या कम्पनी से सम्बंधित,

अब चलिए जानतें हैं की फेसबुक पेज कैसे बनातें हैं आगे बढ़ने से पहले आप को बता दूँ की निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें,

स्टेप.1 – सबसे पहले फेसबुक एप्प में लॉग इन हो जाना है उसके बाद आप को ऊपर में राईट साइड में तिन लाइन पे क्लीक करना है,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

स्टेप.2 – उसके बाद आप के सामने फेसबुक की सभी ऑप्शन्स खुल जाएंगे उसमे आपको Pages वाले ऑप्शन पे क्लीक करना है,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

स्टेप.4 – उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा उसमे ऊपर की ओर Create वाले ऑप्शन पे क्लीक करना है,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

- Advertisement -

स्टेप.5 – उसके बाद अगला पेज ओपन होगा उसमे Get Started वाले ऑप्शन पे क्लीक करना है,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

स्टेप.6 – उसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमे आप से पेज का नाम पूछा जाएगा यहाँ Page Name वाले बॉक्स में आपको अपने पेज का नाम जो रखना है वो टाइप करें उसके बाद Next बटन पे क्लीक करें,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

स्टेप.7 – उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे पेज की केटेगरी सेलेक्ट करना है की आप का पेज किस से रिलेटेड है यहाँ पे फेसबुक की तरफ से कुछ केटेगरी भी दिखेगा अगर आपका पेज उस से रिलेटेड हो तो आप उस पे टिक लगाएं या फिर आप Search for categories वाले बॉक्स में आप अपना केटेगरी टाइप करें उस से रिलेटेड काफी लिस्ट आ जाएंगे वो उसमे आप की जो केटेगरी हो वो सेलेक्ट करें आप चाहे तो एक से ज्यादा केटेगरी भी सेलेक्ट कर सकतें हैं फिर Next बटन पे क्लीक करें,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

 

स्टेप.8 – उसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आप से आपके वेबसाइट के बारें में पूछा जाएगा अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप अपने वेबसाइट का लिंक Enter website वाले बॉक्स में टाइप करें, या फिर अगर नहीं है तो निचे एक ऑप्शन होगा I don’t have a website उसके के पीछे वाले बॉक्स पे टिक लगाएं और नेक्स्ट बटन पे क्लिक कर दें या फिर उस पेज को ऊपर दिए गए Skip बटन पे क्लीक करके उस पेज को छोर भी सकतें हैं,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

स्टेप.9 – उसके बाद अगला पेज आएगा जिसमे Add profile picture ऑप्शन पे क्लीक करके एक लोगो या फोटो लगाना है जिस से लोग आपके पेज को पहचान सके और Add cover photo वाले ऑप्शन पे क्लीक करके एक कवर फोटो लगाना है इन दोनों ऑप्शन पे क्लीक करते ही आपके मोबाइल के सभी फोटो आ जाएंगे वहां से सेलेक्ट कर के सेट कर देना है उसके बाद Done बटन पे क्लीक करना है,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

उसके बाद आप फेसबुक पेज बन के तयार हो जाएगा अब आपके सामने फेसबुक पेज के होम पेज आएगा उसमे कुछ ऑप्शन दिखा देगा जिस से आप अपने पेज में कुछ सेटिंग कर सकतें हैं और उस से अपने पेज मैनेज कर सकतें हैं जैसे की – 

सेटिंग वाला आइकॉन पे क्लीक करके आप पेज की सेटिंग खोल सकतें हैं,

Create Page @username वाले ऑप्शन पे क्लीक करके आप आप अपने फेसबुक पेज का एक यूनिक नाम बना सकतें हैं जिस से लोगों को आपके पेज खो खोजने में आसानी हो और कोई इस नाम से दुबारा नहीं बना सकता है और सेट करते वक़्त उपलब्ध नहीं बताता है तो आप दूसरा भी ट्राई कर सकतें हैं,

Create Action Button इस बटन पे क्लीक करने पर आपके बटन का लिस्ट आ जाएगा जिस में आप अपने हिसाब से अपने पेज पे बटन लगा सकतें हैं,

Postइसपे क्लीक करके अपने पेज पे आप कुछ भी पोस्ट कर सकतें हैं जैसे की फोटो विडियो टेक्स्ट मेसेज,

Reel इस ऑप्शन पे क्लीक करके आप टिक टोक जैसे शोर्ट विडियो बना सकतें और बनाया हुवा अपलोड भी कर सकतें हैं,

Promote इस ऑप्शन पे क्लीक कर के आप अपने पोस्ट या पेज को फेसबुक प्रोमोट कर सकतें हैं,

View As इस ऑप्शन पे क्लीक कर के आप अपने पेज को देख सकतें हैं की दुसरे लोगों को कैसे दिखाई देता है आप के फेसबुक पेज,

Edit Page इस ऑप्शन पे क्लिक करने पर आप के सामने पेज सेटिंग खुलेगा जहाँ से अपने पेज में डिस्क्रिप्शन व्हाट्सएप्प बटन मोबाइल नंबर एडिट पेज नाम जैसे डिटेल्स मैनेज कर सकतें हैं,

What is Facebook Page, How to Make Facebook Page on mobile

तो इस तरह से आप अपने लिए एक फेसबुक पेज बना सकतें हैं ये पोस्ट से आप को लग रहा है की ये ज्यादा कठिन है लेकिन ये बोहोत ही आसान है अगर आप इस तरह से बनाने जाएंगे उसके बाद अगर आप का फेसबुक पेज बन जाता है तो आप अपने हिसाब से चला सकतें हैं जो की बोहोत ही आसान है और इस में बोहोत सेटिंग है आप उसे फ्री में यूज कर सकतें हैं और अपने पेज को धीरे धीरे बेहतर बना सकतें हैं,


तो मैं आशा करता हूँ की Facebook page क्या है? Facebook page कैसे बनाएँ मोबाइल से, इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और आप सिख भी गए हुंगे अगर फिर भी आप को कोई प्रॉब्लम आए तो निचे कमेन्ट में अपना सवाल लिखें हमारे तरफ से आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोसिस किया जाएगा, 

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''