

दोस्तों हम सभी स्मार्टफोन यूजर आज कल व्हाट्सएप एप्लीकेशन का यूज हमेशा किसी को मेसेज ऑडियो रिकॉर्डिंग डॉक्यूमेंट कॉल विडियो कॉल और भी कई अन्य करण हुंगे जिस से आप व्हाट्सएप एप का यूज करते हुंगे जो की हम ऐसे कई एप है लेकिन हम लोगों को व्हाट्सएप एप्प यूज करने में काफी आसानी होती है, तो ऐसे में हम सभी तो व्हाट्सएप एप का इस्तिमाल तो करते हैं लेकिन व्हाट्सएप की सेटिंग में कई सरे ऑप्शन दिए गए हैं जिसे हमें जानकारी न होने के कारण उसका यूज नहीं कर पाते हैं जैसे हम सभी के मोबाइल फोन में सेटिंग होता है जहाँ से हम लोग मोबाइल में कुछ बदलो या सुधार कर सकते हैं,
तो ऐसे में अगर हमें WhatsApp के अन्दर कोई बदलाव करना होता है तो हम लोग नहीं कर पाते हैं हालाँकि WhatsApp के अन्दर भी मोबाइल फोन जैसे सेटिंग दिया रहता ताकि वहां से यूजर उस एप के अन्दर कुछ बदलाव या सुधार कर सकतें हैं क्यों की हमें तो पता ही नहीं होता की सेटिंग के अन्दर कौन सा ऑप्शन क्या काम आता है तो इसी प्रॉब्लम को देखते हुए हमने ये पोस्ट तैयार किया है इसमें व्हाट्सएप सेटिंग में जो भी ऑप्शन दिया गया है सभी ऑप्शन में से किस ऑप्शन का क्या काम होता होता है इसकी पूरी जानकारी साधारण भाषा में दिया गया है अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लेतें हैं तो आप व्हाट्सएप का मास्टर बन जायेंगे,
WhatsApp Settings में कौन सा ऑप्शन क्या काम आता है?
WhatsApp सेटिंग में सभी ऑप्शन वैसे तो अलग अलग काम होता है लेकिन व्हाट्सएप की सेटिंग से हम लोग व्हाट्सएप को पूरी तरह से ओपरेट कर सकतें हैं यहाँ से आप अपने WhatsApp एप में फिंगर लॉक लगा सकतें हैं रिंगटोन सेट कर सकतें हैं डार्क मोड चालू कर सकतें हैं अपना अकाउंट डिलीट कर सकतें हैं ऐसे बोहोत सारे काम यहाँ से कर सकतें हैं यानी की पुरे व्हाट्सएप को यहाँ से कण्ट्रोल कर सकतें हैं तो चलिए आपको एक एक ऑप्शन के बारें में बता देतें हैं की कौन सा ऑप्शन का क्या काम होता है,
Settings:-
Profile – सब से पहले नंबर पे प्रोफाइल का ऑप्शन मिलता है जहाँ आपका फोटो और नाम होता है अगर आप उसपे क्लीक करतें हैं तो आके सामने तिन ऑप्शन दिखाई देगा ध्यान रहे प्रोफाइल आपके दोस्तों को दिखाई देता है,
- Camera- कैमरा के आइकॉन पे क्लीक करके आप फोटो बदल या नया लगा सकतें हैं,
- Name- नाम वाले बॉक्स में आप अपना नाम लिख सकतें हैं,
- About- इसपे क्लिक करने आपके सामने कुछ टेक्स्ट का लिस्ट आएगा जिसे आप सेलेक्ट कर सकतें हैं या फिर आप अपने हिसाब से कुछ टेक्स्ट लिख सकतें हैं जो की 139 वर्ड के अन्दर ही होना चाहिए,
- Phone- फोन ऑप्शन में आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा आप चाहे तो उसपे क्लीक करके बदल सकतें हैं,
Account:- इस ऑप्शन पे क्लीक करने के बाद आपके सामने अकाउंट से संबधित कुछ ऑप्शन के लिस्ट आ जाएगा,
Privacy- इस ऑप्शन पे क्लीक करने के बाद पर्सनल जानकारी को कण्ट्रोल करने के लिए कुछ ऑप्शन दिया गया है उन सभी ऑप्शन पे क्लीक करने पर भी कुछ ऑप्शन आयेंगे कौन सा ऑप्शन पे सेट करने पर क्या होता है वो सभी डिटेल्स में बताया गया है,
- Last seen- इस ऑप्शन की मदद से आप कब ऑनलाइन थे या फिर कितने देर पहले थे ये कौन देख सकता है या फिर कोई नही देख सकता है वो सेट कर सकतें हैं इस ऑप्शन पे क्लीक करने पर आपके सामने तिन ऑप्शन आएगा,
- Everyone- इसपे टिक लगाने पर आप लास्ट ऑनलाइन कब थे वो कोई भी देख सकता है,
- My contacts- इसपे टिक लगाने पे आप को सिर्फ आपके मोबाइल कांटेक्ट में जिसका नंबर सेव होगा वही यूजर देख सकता है बंकि लोग नहीं नहीं देख सकता है,
- Nobody- इस पे टिक लगाने पे आप कब लास्ट ऑनलाइन हुए ये किसी को भी पता नहीं चलेगा ,
- Profile photo- इस ऑप्शन की मदद से आप अपने व्हाट्सएप में लगाये गए फोटो को दोस्तों या फिर किसी दुसरे से छुपा सकतें हैं अगर आप इसपे क्लीक करते हैं तो आपके सामने तिन ऑप्शन आएगा आप अपने हिशाब से सेल्क्ट कर सकतें हैं,
- Everyone- इसपे टिक लगाने पर आपके प्रोफाइल फोटो कोई भी देख सकता है ,
- My contacts- इसपे टिक लगाने पे आप को सिर्फ आपके मोबाइल कांटेक्ट में जिसका नंबर सेव होगा वही यूजर देख सकता है बंकि लोग नहीं नहीं देख सकता है,
- Nobody- इस पे टिक लगाने पे आपके प्रोफाइल फोटो को कोई नहीं देख सकता है ,
- About- अबाउट ऑप्शन की मदद से आप अबाउट यानि की प्रोफाइल में जो भी टेक्स्ट लिखे हुंगे वो आप अपने दोस्तों या फिर किसी दुसरे लोगों से छुपा सकतें हैं,
- Everyone- इसपे टिक लगाने पर आपके अबाउट में लिखा गया टेक्स्ट कोई भी देख सकता है ,
- My contacts- इसपे टिक लगाने पे आप को सिर्फ आपके मोबाइल कांटेक्ट में जिसका नंबर सेव होगा वही यूजर देख सकता है बंकि लोग नहीं नहीं देख सकता है,
- Nobody- इस पे टिक लगाने पे आपके अबाउट में लिखा गया टेक्स्ट को कोई नहीं देख सकता है ,
- Status- स्टेटस ऑप्शन से आप अपने स्टेटस को अपने हिसाब से किसी दुसरे लोगों से छुपा या दिखा सकतें हैं,
- My contacts- इसपे टिक लगाने पर आप का स्टेटस सिर्फ आपके कांटेक्ट में सेव किये गए नंबर वाले यूजर ही आपका स्टेटस देख सकता है ,
- My contacts except…. इस पे क्लीक करके आप उस यूजर को सेलेक्ट कर सकतें हैं जिसे आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहतें हैं ,
- Only share with…. इस पे क्लीक करके आप सिर्फ उन्ही यूजर को सेलेक्ट कर सकते हो जिस को आपना स्टेटस दिखाना हो ,
- Read receipts- इस ऑप्शन को ऑन करने पर आप के WhatsApp पे आने वाला मेसेज को अगर आप चेक करेंगे तो दुसरे को पता नहीं चलेगा की आप उस यूजर का मेसेज को चेक कर लिया है यानि की रिसीव वाला ब्लू टिक उसे नहीं दिखाई देगा और साथ ही आपको भी पता नहीं चलेगा की अगर आप किसी को मेसेज सेंड करोगे तो ,
- Default message timer- इस आप्शन मदद से आपके दुवारा भेजा गया मेसेज को एक टाइम लिमिट लगा सकतें हैं जिस से की वो मेसेज उस टाइम पे उस यूजर के अकाउंट से ऑटोमेटिक डिलीट हो जाए सेट करने के लिए इस पे क्लीक करें उसके के बाद आपके सामने 24hours, 7days, 90days, ऑप्शन आएगा इस में से कोई एक टाइम सेलेक्ट करें,
- Groups- इस ऑप्शन की मदद से आप ग्रुप में जोड़ने वाले लोगों पे रोक लगा सकतें हैं इस पे क्लीक करें पर तिन ऑप्शन आएगा,
- Everyone- पे टिक लगते हैं तो कोई भी आपको व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकता है
- My contacts- इसपे टिक लगाने पे आप को सिर्फ आपके मोबाइल कांटेक्ट में जिसका नंबर सेव होगा वही जोड़ सकता है बंकि लोग नहीं जोड़ सकता है,
- My contacts except…. इस पे क्लीक करने पर आपके सामने आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट के सभी नंबर आयेंगे जिस जिस पे आप टिक लगा देंगे वो लोग आपको कभी कोई व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जोड़ सकता है,
- Live location- अगर आप किसी के साथ अपना लाइव लोकेशन सेंड कियें हैं तो उन सभी का लिस्ट यहाँ से देख सकतें हैं और उसे यहां ये मैनेज कर सकते कैंसिल भी कर सकतें हैं,
- Blocked contacts- इस ऑप्शन की मदद से आप अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट यूजर को ब्लॉक कर सकतें हैं या फिर आप अगर उसके चैट से और जितना नंबर आप के दुवारा ब्लॉक किया रहेगा वो सभी यहाँ पे दिख जाएगा आप चाहें तो यहाँ से अनब्लॉक कर सकतें हैं,
- Fingerprint lock- फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन की मदद से आप व्हाट्सएप में फिंगर लॉक लगा सकतें हैं इस पे क्लीक करके आप फिंगर लॉक इनेबल करना है उस के बाद व्हाट्सएप को आप जितने बार ओपन करेंगे उतना बार फिंगर देना होगा और हैं यहीं से व्हाट्सएप से निकलने के कितने देर बाद फिंगर लॉक लग जाए वो भी चुन सकतें हैं,
Security- दोस्तों ये ऑप्शन WhatsApp का कहना है की हम अपने यूजर के सुरक्षा को देखते हुए लाया है इस ऑप्शन पे क्लीक करने के बाद Show security notifications ऑप्शन को चालू कर देतें हैं तो अगर आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट का सिक्यूरिटी कोड अगर बदलता है तो आपको व्हाट्सएप उसकी नोटीफिकेसन दे देगा,
Two-step verification- दोस्तों अगर हमारे हिसाब से देखो तो ये व्हाट्सएप की सब से अहम और जरूरी सेटिंग है इस पे क्लीक करके अपने व्हाट्सएप में टू-स्टेप-वेरिफिकेशन लगा सकतें हैं यानि की कुछ अंक का पिन सेट कर सकतें हैं ताकि कोई अपने डिवाइस में आपका व्हाट्सएप लॉग इन या हैक करने की कोसिस कर रहा हो तो वहां वो पिन मांगेगा यहाँ तक की व्हाट्सएप में आप से भी कभी कभी मांग सकता अगर उसे कुछ गलत लगता है तो और हैं दुसरे डिवाइस में तो ओ टी पि देने के बावजूद भी पिन की जरूरत पड़ेगी ध्यान से पिन लगाएं,
Change number- इस ऑप्शन पे क्लीक करके आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकतें हैं इसपे क्लीक करने के बाद आप को पुराना नंबर देना जिस पे व्हाट्सएप खुला है और फिर नया नंबर सेट कर सकतें हैं,
Request account info- दोस्तों इस ऑप्शन की मदद से आप अपने अकाउंट इनफार्मेशन और सेटिंग की रिपोर्ट के लिए रिक्वेस्ट कर सकतें जो की तिन दिन के अन्दर तैयार कर दिया जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकतें हैं इस रिपोर्ट में अकाउंट इनफार्मेशन और प्रोफाइल फोटो ग्रुप्स सभी सामिल रहेंगे यहाँ मैं बता दूँ की चैट इनफार्मेशन नहीं रहेगा,
Delete my account- इस ऑप्शन की मदद से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर सकतें हैं इस पे क्लीक करके वो WhatsApp नंबर टाइप करें फिर डिलीट बटन पे क्लीक करके अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकतें हैं,
Read also:- Top 5 Free website जो आपके हमेशा काम आ सकता है,
Chats-
- Theme- इस सेटिंग में जाने के बाद आप यहाँ से व्हाट्सएप के थीम को लाइट डार्क कर सकतें हैं,
- System default- इस पे टिक लगाने पर व्हाट्सएप के तरफ से जैसे रहता है वैसे रहेगा,
- Light- इस पे टिक लगाने के पर लाइट थीम में कन्वर्ट हो जाएगा,
- Dark- इस पे टिक लगाने पर डार्क थीम में कन्वर्ट हो जाएगा,
- Wallpaper- इस ऑप्शन की मदद से आप WhatsApp में वॉलपेपर अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं कुछ व्हाट्सएप के तरफ से दिया गया रहेगा आप चाहे तो वो या फिर अपने गैलरी से सेट कर सकतें हैं,
- Enter is send- इसे चालू करने पर आप व्हाट्सएप में जब भी कीवर्ड ओपन करेंगे तब एंटर बटन सेंड बटन में कन्वर्ट हो जाएगा यानि की अगर आप को मेसेज टाइप करतें हैं और एंटर बटन को जैसे दबातें हैं तो वो मेसेज सेंड हो जाएगा,
- Media vidibility- इसे ऑन करने पर आपके व्हाट्सएप पे आने वाले सभी मीडिया फाइल्स जैसे फोटो विडियो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो के आपके फोन की गैलरी में चले जाएगा अगर ऑफ रखतें हैं तो गैलरी में सेव नहीं होगा,
- Fornt size- इस पे क्लिक करके आप व्हाट्सएप के टेक्स्ट फॉण्ट को बड़ा या छोटा कर सकतें हैं इस में तिन फॉण्ट साइज़ दिया गया रहेगा अपने हिसाब से चुन सकतें हैं,
- App Language- ये ऑप्शन से आप अपने व्हाट्सएप का भाषा बदल सकतें हैं हिंदी अंग्रेजी उर्दू जैसी भाषा में बदल सकतें हैं,
- Chat Backup- इस से आप किसी यूजर या फिर व्हाट्सएप का बैकअप ले सकतें हैं ये उस वक़्त काम आता ज्यदा तर जब आप व्हाट्सएप अकाउंट को दुसरे डिवाइस पे सिफ्ट कर रहें होते या फिर व्हाट्सएप को क्लियर करते समय ये बैकअप आप अपने गूगल ड्राइव में ले सकतें हैं और अपने हिसाब से समय भी सेलेक्ट कर सकतें हैं की कितने दिन का लेना है,
- Chat history- इस ऑप्शन की मदद से आप सभी चैट हिस्ट्री को साफ़ कर सकतें हैं या फिर एक्सपोर्ट डिलीट कर सकतें हैं इस पे क्लीक करने पर कुछ ऑप्शन लिस्ट आयेया,
- Export chat- इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी यूजर के चैट को एक्सपोर्ट कर के डाउनलोड या किसी के साथ शेयर कर सकतें हैं और यहाँ पे आप चाहे तो सिर्फ मेसेज या फिर मीडिया के साथ एक्सपोर्ट कर सकतें हैं,
- Archive All Chats- दोस्तों ये ऑप्शन वैसे ज्यादा काम में नहीं आता फिर भी अगर बताऊँ तो इसे चालू करने पर सभी यूजर का चैट छुप जाता है फिर यहीं से बंद भी कर सकतें हैं ,
- Clear all chats- यहाँ से आप आपने व्हाट्सएप के सभी चैट के मेसेज को साफ़ कर सकतें हैं और अगर आप किसी मेसेज पे स्टार लगा देतें हैं तो उसे छोड़ भी सकतें हैं,
- Delete all chats- इस ऑप्शन की मदद से आप व्हाट्सएप पे सभी चैट को डिलीट कर सकतें हैं मैं फ्रंट से अगर आप एक बार डिलीट कर देतें हैं तो उसके बाद आप उन्ही चैट को फिर वापिस ला सकतें हैं जो आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में सेव हो,
Notifications-
इसपे क्लीक करके आप अपने व्हाट्सएप की नोटीफिकेशन टोन या रिंगटोन अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं जैसे की आप कोई गाना या फिर व्हाट्सएप से ही कोई अलग टोन सेट कर सकतें हैं,
Storage and data-
Manage storage- यहाँ से आप देख सकतें हैं की कौन से यूजर के चैट में कितना डाटा यूज हुवा और यहाँ से किसी यूजर के चैट का डाटा है मीडिया फाइल्स भी डिलीट कर सकतें हैं,
Network storage- यहाँ से आप ये चेक कर सकतें हैं की कहाँ कितना डाटा खर्च हुवा जैसे की मीडिया फाइल्स में मेसेज में स्टेटस में कॉल में ये सभी यहाँ से देख सकतें हैं,
Use less data for calls- इस को चालू करने से आपके मोबाइल का डाटा कॉल करते समय का खर्च हुंगे,
Media auto- download इस के निचे कुछ ऑप्शन दिए रहेंगे जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकतें हैं की मीडिया फाइल्स कब डाउनलोड होना चाहिए जब वाई फाई कनेक्ट हो या फिर मोबाइल डाटा चालू हो तब क्या क्या डाउनलोड ऑटोमेटिक होना चाहिए,
Photo upload qualitiy- यहाँ से आप फोटो की क्वालिटी सेलेक्ट कर सकतें हैं
Help-
यहाँ से आप किसी भी तरह के प्रॉब्लम का मदद व्हाट्सएप से ले सकतें हैं या फिर यहाँ पे WhatsApp की नियम और क़ानून भी पढ़ सकतें हैं,
Invite a friend-
इस से आप अपने दोस्तों को व्हाट्सएप यूज के लिए इनवाईट कर सकतें हैं,
Read Also:- Google Find My Device App क्या है, What is Google Find My Device App?
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की व्हाट्सएप की सेटिंग में जितने ऑप्शन थी सभी की जानकारी आपको आसान भाषा में मिल चुकी होगी और आप सिख भी गए हुंगे की WhatsApp सेटिंग में कौन की ऑप्शन क्या क्या काम आता है अगर पूरा पोस्ट पढने के बाद भी आपके के पास कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेन्ट जरूर करने हमारे तरफ से जल्द ही रिप्लाई दिया जाएगा,