17.4 C
New York
Tuesday- 3- October- 2023

Top 5 Free website जो आपके हमेशा काम आ सकता है,

- Advertisement -
Top 5 Free Website who can always work,
Top 5 Free Websites that can always work,

Top 5 Free website जो आपके ऑनलाइन कामों के लिए है जिसे आप जानते ही अपने ऑनलाइन कामों के लिए यूज करना चालू कर सकतें हैं दोस्तों आज कल हम सभी स्मार्टफोन और इंटरनेट से कितना जुड़े हुए हैं ये मुझे बताने के जरूरत नहीं है ये हम सभी जानते हैं और हम सभी को कुछ ऐसे डिजिटल काम होतें हैं जिसे हम ऑनलाइन फ्री में इस वेबसाइट से कर सकतें हैं जैसे की किसी फाइल्स को एक फॉर्मेट से दुसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है और बिना किसी को नंबर भेजे व्हाट्सएप्प पे मेसेज सेंड करना चाहतें हैं वो सभी वेबसाइट इस पोस्ट में बताने वालें हैं जो की बिलकुल फ्री है अगर आप जानना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,

Top 5 Free website का नाम क्या है?

दोस्तों ये सभी वेबसाइट का नाम बताने से पहले आपको बता दूँ की ये वेबसाइट बिलकुल ही फ्री है इसे यूज करने के लिए आपको कोई पैसे देने के जरूरत नहीं है और इस से सबसे बड़ा एक फायदा है की आप को कुछ काम इस तरह का ऐसे होता है जिस के लिए आप को अपने मोबाइल में एप्प हमेशा रखना होता है और आपके मोबाइल का स्टोरेज भी काफी यूज हो जाता है ऐसे में आप अपने मोबाइल को सेफ और स्टोरेज भी बछा सकतें हैं और जायदा एप्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर इस पोस्ट में बताया गया वेबसाइट के काम से जुड़ी एप्प पहले से रखें होंगे तो,

चलिए जानते हैं की वो वेबसाइट कौन कौन सा है और कौन सी वेबसाइट किस काम के लिए यूज किया जाता है यहाँ पे एक बात बता दूँ की इस पोस्ट में बताए गए वेबसाइट का हम प्रमोशन नहीं कियें हैं ये मुझे अच्छा लगा इस लिए हम आप के साथ शेयर किये हैं हालाँकि है से कामो के लिए बोहोत सारे वेबसाइट आपको इंटरनेट पे मिल जाएगी आप चाहे तो ये यूज करें या फिर कोई अन्य वेबसाइट भी यूज कर सकतें हैं,

  1. ilovepdf.com  यह एक टूल वेबसाइट है इस पे आप किसी भी एक फाइल्स के फॉर्मेट को दुसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकतें हैं जैसे की किसी PDF फाइल्स को JPG इमेज में या किसी EXCEL फाइल्स को PDF में या फिर किसी JPG इमेज फाइल्स को PDF फाइल में कन्वर्ट आसानी से कर सकतें हैं और किसी भी PDF का पासवर्ड को हटा या फिर लगा सकतें हैं,
  2. 10minutemail.com यह एक मेल वेबसाइट है जो की ये आपके लिए एक इंस्टेंट मेल जेनरेट कर के देगा जिसकी समय 10 मिनट रहता है यह मेल हर 10 मिनट के बाद नया मेल जेनरेट करके देता है इस से फायदा ये है की अगर आप को कुछ समय के लिए कही पे ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है जैसे की किसी की मेसेज रिसीव करने के लिए या फिर कोई OTP रिसीव करने के लिए या फिर ऐसे किसी भी कामो के लिए आप को ईमेल की जरूरत पड़ती है और आप अपना पर्सनल ईमेल किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट का उसे कर सकते है और अगर कोई उस ईमेल पे मेसेज करता है तो उसी वेबसाइट पे दिख जाएगा ध्यान रहे समय 10 मिनट के अन्दर ही काम करना होगा,
  3. grammarly.com  यह एक गूगल की वेबसाइट है इस से आप अपना टाइपिंग में लिखी गयी स्प्लिंग की गलती को ठीक करने में आपकी मदद करता है इस से ये फायदा है की अगर आप अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर में टाइपिंग करते है तो अगर कोई स्प्लिंग मिस्टेक हो जाता है तो ये ऑटोमेटिक आपको उसका सही स्प्लिंग जो होगा वो दिखेगा आप उसे सेलेक्ट करके ठीक कर सकतें हैं यहाँ तक की कौन सा वर्ड गलत है वो भी बताएगा और साथी ही वहां क्या लिखना चाहिए इस में भी हेल्प करेगा, इसे आप चाहे तो इसकी एप्प को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इनस्टॉल भी कर सकतें हैं,
  4. namechk.com  यह एक Username सर्च करने वाला वेबसाइट है यहाँ से आप किसी भी सोशल मिडिया के लिए username नाम पता कर सकतें हैं की वो उपलब्ध है या नहीं यहाँ तक की अगर वेबसाइट के लिए आप डोमेन नाम चेक करना चाहतें है तो भी इस वेबसाइट पे जा सकतें हैं इस वेबसाइट से ये फायदा है की अगर आप अपने कम्पनी या फिर किसी वेबसाइट या किसी सोशल मिडिया पे अकाउंट बनाना चाहतें हैं और आप जिस नाम से बनाने जा रहें हैं तो आप पहले इस वेबसाइट पे आपके उस नाम को सर्च कर सकतें हैं की उस नाम का Username किस किस सोशल मिडिया पे उपलब्ध अगर जो जो सोशल मिडिया ग्रीन यानि हरा दीखता है तो समझ लीजिये वो सभी जगह ये Username उपलब्ध है,
  5. nocontactapp.com यह एक व्हाट्सएप्प मेसेज सेन्डर वेबसाइट है इस वेबसाइट पे जाके आप किसी को बिना उसके नंबर अपने मोबाइल में सेव किये व्हाट्सएप्प मेसेज भेज सकतें हैं इस से ये फायदा होगा की अगर आप को कभी ऐसे लोगों के व्हाट्सएप्प पर मेसेज करना रहेगा जो की सिर्फ एक टाइम के लिए ही मेसेज भेजेंगे या फिर आप अपने फ़ोन में उस यूजर का व्हाट्सएप्प नंबर को सेव करना नहीं चाहतें हैं तो आप इस वेबसाइट पे जाएं और टाइप बॉक्स में उसका नंबर टाइप करें और सेंड पे क्लीक करें क्लीक करते ही आपके व्हाट्सएप्प एप्प के उस यूजर का मेसेज चाट ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगा अब आप आसानी से मेसेज कर पाएंगे,

लास्ट एक है solutionfunda.com यह एक ऐसा वेबसाइट है जो की आपको फ्री में इस तरह की नयी नयी जानकारी देता है तो आप को यहाँ से काफी फायदे होने वाला है,

तो ये थी Top 5 Free website जो आपको कभी न कभी काम  काम आयेगा और आप इन सभी वेबसाइट से अपना काम फ्री में कर सकतें हैं इस तरह की कई सारे पोस्ट हमारे वेबसाइट पे मिल जाएगा जिस से आपको काफी ऑनलाइन की जानकारी हो जाएगी किस वेबसाइट पे क्या काम होता है तो हर रोज कुछ नया सिखने के लिए इस वेबसाइट पे ऐसे ही आते रहिये,


तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की Top 5 Free website कौन सा है और इन सभी का काम क्या इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे हमें कमेन्ट करें हमारे तरफ से आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोसिस किया जाएगा,

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''

%d bloggers like this: