14.1 C
New York
Wednesday- 31- May- 2023

 PhonePe क्या है इसे किस पर्पस के लिए यूज किया जाता है,

- Advertisement -

 

phonepe-app-biography

PhonePe App Biography फोनपे बायोग्राफी ?

पहले के दौरान टेक्नोलॉजी  में काफी विर्धि आई है और अब सभी चाहता है अपना काम आसान बनाना अब सभी ऑनलाइन पे सिफ़्त होना चाहता है अब धीरे धीरे हर चीज ऑनलाइन ही हो रहा है और आने वाले समय में भी हमें लगता है इसे कई गुना ज्यादा टेक्नोलॉजी आगे चली जाएगी इसी ऑनलाइन में से फ़ोन पे भी जिस से ऑनलाइन पेमेंट बड़ी ही आसानी से किया जाता है जैसे Paytm,Google Pay, है उसी तरह ये एप्प भी काम करता है फोनपे एप्प क्या है वैसे तो इस तरह की बहुत सारि  पेमेंट एप्प है लेकिन आज हम फोनपे के बारे में जानेंगे की फ़ोन पे किसने बनाया ये कंपनी किस देश का है इसे किस लिए यूज़ किया जाता है अगर आप इसके बारे में पूरा जान चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा

PhonePe एक डिजिटल Payment सर्विस है PhonePe E-Wallet के साथ-साथ BIM UPI का भी सुविधा देता है ये Yes Bank और ICICI Bank के द्वारा Powered है फोनेपे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा verified कंपनी है फोनेपे के द्वारा किसी भी टाइप का बिल पेमेंट कर सकते हैं Phonepe के द्वारा कोई भी  bill payment करने या सेंड मनी करने पर  कुछ कैशबैक दिया जाता है जो PhonePe वॉलेट में इंसटेंट जमा होता है किस पर कितना Cashback दिया जाता है Cashback डिपेंड करता है उस वक्त कौन सा ऑफर चल रहा है, और साथ ही BIM UPI  के द्वारा किसी भी बैंक से लेनदेन भी कर सकते हैं और खाश कर के लोग पोनपे अप्लीकेशन  को BIM UPI के द्वारा लेनदेन करने  लिए ही यूज़  करते हैं

  बिल पेमेंट जैसे :- मोबाइल रिचार्ज, गैस बिल, वाटर बिल, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, और भी बहुत सरे बिल पेमेंट करनी की सुविधा देता है फोनपे एप्प और साथ ही पोनेपे  में बैंक लिंक करके भीम यूपीआई के द्वारा किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर करना, रिसीव करना, साथ ही बैलेंस भी चेक कर सकते हैं, phone Pe का एक और एप्लीकेशन है जिसका नाम है PhonePe Business जो कि दुकानदारों के लिए बनाया गया है जिसके में  एक Qr code दिया जाता है जिस से दुकानदार अपने कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देतें हैं 

और भी ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जिसकी लाभ आप आसानी से ले सकते हैं और इसे यूज करना बहुत ही आसान है और साथ ही PhonePe Refer and earn की भी सुविधा देती है अगर आप किसी दूसरे को अपने फोनेपे लिंक से जोड़ते हैं और वह व्यक्ति आपके लिंक से फोनपे एप्प को डाउनलोड करता है और PhonePe के द्वारा बताए गए नियम के पालन करके आगे की प्रक्रिया करता है तो आपको PhonePe की तरफ से कैशबैक दिए जाएंगे जो की  उस वक्त PhonePe App दे रहा होगा,

Read also:- व्हाट्सएप लेकर आ रहा है अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर्स

PhonePe को किसने बनाया है और ये किस देश का है ?

- Advertisement -

PhonePe को सबसे मशहूर भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने बनाया है, PhonePe App का (Founder and CEO – Sameer Nigam) है  और (Co – Founder Rahul Chari) है, PhonePe फ्लिपकार्ट के द्वारा 2015 में स्थापना की जाने वाली भारतीय कंपनी है अभी Ashford park Banglore Karnataka India में स्थित है,

आपके मन का सवाल:——- >

PhonePe में अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चीज होना चाहिए ?

आपके पास एक भारतीय मोबाइल नंबर होना चाहिए वह किसी भी कंपनी का हो सकता है

PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं ?

अगर आप फोनेपे में अकॉउंट बनाना चाहते हैं तो आप को गूगल playsotre से फोनपे App को डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पे क्लिक करें, इस पे क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट प्लेस्टोर में चले जायेंगे अगर आप इस बटन पे क्लिक करके डाउनलोड करते हैं तो आप को फर्स्ट BHIM UPI ट्रांज़ैक्शन पे फोनपे के तरफ से कुछ कैशबैक दिए जायेंगे ये डिपेंड करता है ऑफर पे ,

PhonePe App Biography

डाउनलोड करने के बाद आप फोनपे App को ओपन करेंगे तो आप से एक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा मोबाइल नंबर डालने डालने से पहले एक बात का ध्यान रखें अगर आप को BIM UPI यूज़ करना है तो आप वही मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपके बैंक अकॉउंट में रजिस्टर है 

PhonePe

मोबाइल नंबर डालने के बाद निचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें,

PhonePe

क्लिक करने के बाद आप से OTP मांगेगा जो की  फोनपे के तरफ से आप के मोबाइल नंबर पे एक OTP यानी की ऑन टाइम पासवर्ड कुछ अंक में लिखा होगा  

OTP डालने के बाद निचे दिए गए VERIFY बटन पे क्लिक करें 

- Advertisement -

PhonePe

उसके बाद आपके सामने फोनपे का इंटरफ़ेस खुलने से पहले एक पॉपअप आएगा जिसमे आपसे आपके फ़ोन की परमिशन के लिए पूछेगा 

यहाँ  पे आप Allow के ऑप्शन पे किलिक करना है 

अब आप का फोनपे अकॉउंट बनगया पोनेपे कैसे यूज़  करना है और इस में BIM UPI के द्वारा बैंक से कैसे लेनदेन करतें हैं ये अगला पोस्ट में बताया गया,

PhonePe में BIM UPI Options यूज करने के लिए क्या-क्या चीज चाहिए ?

  • आपके पास एक भारतीय बैंक अकाउंट होना चाहिए जो भीम यूपीआई को सपोर्ट करता हो,
  • आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आप के बैंक में रजिस्टर हो,
  • और आपके पास Debit Card होना चाहिए चाहे वो Prepaid हो या फिजिकल,
  • सब आपके पास है तो आप अपने बैंक से BIM UPI के द्वारा किसी भी तरह का लेनदेन कर सकते हैं साथ ही बैलेंस भी चेक कर सकते हैं,

Read also:- टेलीग्राम को किसने बनाया है इसे किस पर्पस के लिए यूज किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ,

PhonePe में  बैंक लिंक करके BHIM UPI द्वारा क्या-क्या चीज कर सकते हैं ?

बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, किसी दूसरे फोन पर यूजर को पैसा भेज सकते हैं और रिसीव  कर सकते, किसी के बैंक में पैसा ट्रांसफर सकते हैं चाहे वह PhonePe App चलातें हों या नहीं चलातें हों, किसी दूसरे यूपीआई आईडी पर भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, PhonePe UPI I’d या दूसरे UPI I’d पर पैसा के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, किसी भी तरह का Mobile Recharge and Bill Payments कर सकते हैं,

Phonepe Bhim यूपीआई की मनी ट्रांसफर की लिमिट कितनी है ?
  • 1 दिन की लिमिट सिर्फ 1 लाख ही है और 1 दिन में PhonePe Bhim UPI के द्वारा एक बैंक अकाउंट से 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं 

PhonePe Wallet यूज करने के लिए क्या-क्या चीज होना चाहिए ? 

PhonePe Wallet यूज करने के लिए आपको Wallet को KYC करना जरूरी है केवाईसी में लगने वाला इन डॉक्यूमेंट में से एक आपके पास होना चाहिए,

  • Pan card
  • Passport
  • Voter card
PhonePe  में Mony Add करने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?

PhonePe वॉलेट में पैसा ऐड करने के लिए आपके पास इन ऑप्शंस में से एक होना चाहिए,

  • Debit card
  • Credit Card
  • Net banking 
  • PhonePe UPI
  • Others UPI

PonePe में कितना पैसा ऐड कर सकते हैैं ?

फोन पे वॉलेट लिमिट-

Read also:- Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें,

Mini KYC के लिए Add money या Purchase limit :

  • Per/Day/Month transaction Rs.10,000
  • Per Year transaction Rs.1 लाख

Full KYC के लिए :-

Add money –

  • Per transaction Rs.5,000
  • Day/Month transaction Rs.25,000
  • Per Year transaction Rs.3 लाख

Purchase limit –

  • Per /Day/Monthly transaction Rs.1 लाख
  • Per Year transaction Rs.2 लाख

PhonePe Wallet Money का यूज कहां-कहां किया जा सकता है ?

  • फोनपे Wallet Money से किसी भी टाइप का Mobile Recharge and Bill Payments कर सकते हैं,
  • इस Wallet 💰 Money को किसी भी प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं जहां पर फोन पर एक्सेप्ट करता हो,

Read also:- DigiLocker अकाउंट Online कैसे बनाएं?

Read also:- How to Check Aadhaar PVC Card Status: आधार PVC कार्ड का Status कैसे चेक करें?

PhonePe Refer and earn पे कितना पैसा देता है ?

Phonepe refer and earn कैशबैक फिक्स नहीं है क्योंकि यह समय-समय पर चेंज होते रहता है डिपेंड करता है कि आप जिस वक्त किसी व्यक्ति को जोड़ते हैं अपने PhonePe लिंक से उस वक्त कितना कैशबैक PhonePe के द्वारा दिया जा रहा है वो आपको मिलेगा,

Visit phonePe official site for more information:- https://www.phonepe.com/

Visit for PhonePe नियम एवं शर्तें:-  https://www.phonepe.com/hi/terms.html


कैसा लगा ये पोस्ट बताना जरूर कमेंट में और अगर आप टेक से रिलेटेड या  सभी अप्लीकेशन की बायोग्राफी जाना और सिखना चाहते है तो हमारे इस वेबसाइटपे सभी जानकारी मिलेगा इसपोस्टको  सभी दोस्तों साथ शेयर करना,

धन्यबाद,

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''