
आज के इस पोस्ट में आप PAN Card कैसे बनातें है बिना डॉक्यूमेंट के वो भी फ्री में ये जनेयेंगे :- पैन कार्ड बनाना ने के लिए हम लोगों को किसी ऑनलाइन सेण्टर पे जाना होता है वहां PAN Card बनाने के लिए आपको पैसे भी देने होतें हैं और फिर एक महिना इंतिजार भी करना होता है या फिर खुद से ऑनलाइन भी अप्लाई करतें है तो पैसा लगता है और काफी डिटेल्स भी देना होता है ! लेकिन आज के इस पोस्ट में पैन कार्ड फ्री में बनाना सीखेंगे जो की इंस्टेंट पैन कार्ड बन के तैयार हो जाता है इस ये भी फायदा होता है की अगर आप को इमरजेंसी में पैन कार्ड चाहिए तो इस तरीका से घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकतें हैं तो चलिए आपको बतातें हैं की कैसे पैन कार्ड बनाया जाता है,
Table of Contents
PAN Card बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है ?
PAN Card में लगने वाला डॉक्यूमेंट की बात करें तो आज जो तरीका बताने वाला हूँ इस में आपको सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत परेगी लेकिन ध्यान रहे की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है और वो मोबाइल नंबर आपके पास होना अनिवार्य है. क्यों की उस नंबर पे एक मेसेज अता है जिस में चार से छे अंक वाला OTP होता है उसको PAN Card बनाते वक़्त देना होता है,
PAN Card बनने में कितना समय लगता है ?
PAN Card बनने में ज्यदा समय नहीं लगता है इंस्टें बन के तैयार हो जाता है आप को अप्लाई करेने के एक से दो मिनट बाद पैन कार्ड बन के तैयार हो जाता है लेकिन इस तरीके से बनाने में आप को सिर्फ डिजिटल पैन कार्ड ही मिलेगा जो की उसी वक़्त एक PDF फाइल दिया जाता है उस में आपका पैन कार्ड रहता है इसे आप चाहे तो किसी शॉप पे प्रिंट करवा सकतें हैं या फिर बाद में आप चाहे तो फिजिकल पैन कार्ड यानि कार्ड वाला पैन कार्ड आप घर पे भी मंगवा सकतें हैं इसके लिए आपको जो गवर्मेंट के तरफ से चार्ज लगता है वो देना होगा. आपके जानकारी के लिए मैं बता दूँ की फिजिकल और डिजिटल पैन कार्ड में कोई अंतर नहीं है,
PAN Card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
PAN Card में लगने वाला डॉक्यूमेंट सिर्फ आधार कार्ड है जो की हमने ऊपर ही आपको बता दिया है इसे कंप्यूटर और मोबाइल दोनों से ही बना सकतें हैं ध्यान दें अप्लाई करते वक्त आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर अपने पास रखें उसके बाद अप्लाई करें चलिए PAN Card अप्लाई करना सिखतें हैं,
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूँ की जिस वेबसाइट के माध्यम से हमने आपको इस पोस्ट में बताया है वो वेबसाइट अभी अपडेट हो के नई पोर्टल में आ गई है तो मैं अभी सिर्फ इस मेसेज के जरिये इन्फॉर्म कर दिया प्रोसेस लगभग सेम ही रहेगा कुछ डिफरेंस हो सकता है जब ये पोस्ट डाला गया है तब ऐसा ही था कोई दिक्कत आये तो कमेन्ट करें बंकि स्टेप को फॉलो करें,
Step#1.
में सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें उसमे सर्च बॉक्स में टाइप करें e filing PAN Card सर्च करते ही आपके सामने पहले नंबर पे e filing PAN Card के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा उस पे क्लीक करें,या फिर निचे दिए गए लिंक पे क्लीक करके e filing PAN Card के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाएँ,
इस पे क्लीक करें :- e filing PAN Card
Step#2.
उसके बाद आपके सामने e filing PAN Card का ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगा उसमे लेफ्ट साइड में Quick Links सेक्शन में दुसरे नंबर पे एक लिंक होगा Instant PAN through Aadhaar उसपे क्लीक करना है
Step#3.
उसके बाद अगला पेज आएगा उसमे एक बटन होगा Get New PAN का उसपे क्लीक करना है, उस पेज पे डायरेक्ट जाने के लिए निचे दिए हुए लिंक पे क्लीक करें,
इस पे क्लीक करें:- Get New PAN Card
Step#4.
उसके बाद अगला पेज आएगा इसमें दो खली बॉक्स होगा उसमे.
Please enter your Aadhaar number for Pan इस के सामने वाला बॉक्स में आधार नंबर टाइप करें,
Enter Captcha इस के सामने वाला बॉक्स में एक कैप्चा कोड डालना है जो आपको उसी बॉक्स के ठीक ऊपर वाला बॉक्स में लिखा रहता है
I confirm that के पीछे एक छोटा सा बॉक्स होगा उसपे टिक लगाना है उसके बाद निचे Generate Aadhaar OTP वाला बटन पे क्लीक करना है,
Step#5.
उसके बाद अगला पेज खुलेगा खुलते ही आपके मोबाइल पे आधार कार्ड के तरफ से एक मेसेज भी मिलेगा जिसमे 4 से 6 अंक का OTP लिखा होगा उसे इस पेज में Please enter Aadhaar OTP के सामने वाला बॉक्स में टाइप करना है उसके बाद उसी बॉक्स के निचे लेफ्ट साइड में I agree to validate my Aadhaar details with UDAI. के पीछे एक छोटा सा बॉक्स होगा उस पे टिक लगाना है उसके बाद निचे Validate Adhaar OTP and Continue वाला बटन पे क्लीक करना है,
Step#6.
उसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आपका आधार डिटेल्स आएगा उसमे आपका फोटोग्राफ भी आएगा यहाँ एक बाद ध्यान दें जो फोटो आपके आधार कार्ड में होगा वही पैन कार्ड पे आएगा. उसके बाद आपके आधार डिटेल्स के निचे I accept that के पीछे एक छोटा सा बॉक्स होगा उस पे टिक लगा दें उसके बाद निचे Submit PAN Request वाला बटन पे क्लीक कर दें, अगर आपको आधार डिटेल्स चेक करने के बाद आपको लगता है की नहीं बनाना है तो Cancel बटन पे क्लीक कर दें,
Step#7.
उसके बाद अगला पेज आएगा उसमे लिखा रहेगा ”Thank You. We are validating your details”. ऐसा पेज आता है तो आप का पैन कार्ड बन के तैयार हो गया है,
Reade also:- आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
PAN कार्ड कैसे डाउनलोड करना है ?
Step#1.
अब पैन कार्ड डाउनलोड करना है इस के लिए उसकी पेज में निचे वाले लाइन में राईट साइड से लाल कलर में Check Status. लिखा होगा उसपे क्लीक करना है, या फिर निचे दिए गए लिंक पे क्लीक करके डायरेक्ट उस पेज पे जा सकतें हैं,
इस पे क्लीक करें:- Download PAN Card
उसके बाद अगला पेज खुलेगा उसमे दो बॉक्स होगा पहला Aadhaar number के सामने वाला बॉक्स में वही आधार नंबर डालें उसके निचे Enter chptcha के सामने वाला बॉक्स में कैप्चा कोड डालना है जो की उसी बॉक्स के ऊपर वाले बॉक्स में लिखा होगा ध्यान रहे उसमे शब्द बड़ा छोटा जैसा भी है सेम वैसे ही लिखना है,उसके बाद निचे Submit वाला बटन पे क्लीक करना है,
Step#2.
उसके बाद अगला पेज आएगा उसमे Please enter OTP के सामने वाला बॉक्स में OTP डालना है जो की उस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पे मेजेज में आएगा, उसके बाद निचे SUBMIT वाला बटन पे क्लीक करना है,
Step#3.
उसके बाद फिर अगला पेज आएगा उसमे Download PAN का एक बटन होगा उस पे क्लीक करना है क्लीक करते ही आप के फोन में एक PDF फाइल डाउनलोड हो जायेगा जिस में आपका पैन कार्ड होगा,
आप अगर उस PDF फाइल को ओपन करेंगे तो उसमे आप से पासवर्ड माँगा जायेगा जिस में आपको अपना Date of birth डालना है उसमे ऐसे डालना है अगर आपका Date of birth है 01/05/2004 तो आप को टाइप करना है 01052004
तो मैं आशा करता हूँ की पैन कार्ड कैसे बनातें हैं ऑनलाइन घर बैठे वो भी तुरंत ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आप को एक नयी जानकारी भी मिल चुकी होगी अगर इस पोस्ट को पढने के बाद भी कोई प्रॉब्लम है तो निचे कमेन्ट कीजिये मैं आपकी सवाल का जवाब जल्द देने की कोसिस करूँगा ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट पे आते रहिये,
” धन्यवाद ”