

Gmail account password reset कैसे करतें हैं यानि की जीमेल अकाउंट का पासवर्ड अगर आप भूल जातें हैं तो आप जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिसेट करतें हैं इस के बारें में इस पोस्ट में बताया गया है बिलकुल आसान भाषा में, दोस्तों कई बार हम लोग अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जातें हैं और हमें जीमेल अकाउंट को किसी कारण ओपन करना रहता है तो ऐसे में हमें पासवर्ड की जरूरत पड़ती है और हम ईमेल आईडी बनातें समय पासवर्ड लिख के नहीं रखतें हैं,
या फिर गुम हो जाता है और हमें उस वक़्त तो जरूरत होती है, लेकिन ऐसे में हमारे पास एक रास्ता रहता है वो जीमेल अकाउंट का पासवर्ड को रिसेट करने का तभी हम अपना जीमेल अकाउंट को ओपन कर सकतें हैं और अपना न्यू पासवर्ड लगा सकतें हैं लेकिन हमें तो पता नहीं होता है की जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिसेट किया जाता है तो इसी को देखते हुए हमने इस पोस्ट में आसान भाषा में बताया है की जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिसेट किया जाता है अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके है और आप रिसेट करना चाहतें हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
यह भी पढ़ें:- मोबाइल से नया Gmail account / Email I’d कैसे बनाएं ,
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कैसे करें? How to reset password of Gmail account?
दोस्तों अगर आप जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके हैं तो पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप को कुछ बातें जरूरी है जो की निचे बताया गया है वो पढ़ें और स्टेप बाई स्टेप भी बताया गया है दोस्तों जीमेल अकाउंट का पासवर्ड आप अपन मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से आसानी से रिसेट कर सकतें हैं इस पोस्ट को पढ़ें के बाद हमने ब्राउज़र के गूगल पे जाके रिसेट करने का तरीका बताया जो की आप किसी भी डिवाइस पे कर सकतें हैं,
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने के लिए सब से पहले गूगल अकाउंट के साइन इन पेज पर जाएं उसके बाद अपना ईमेल दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पे क्लीक करें फिर पासवर्ड बॉक्स के निचे Forgot password ऑप्शन पे क्लीक करें और कोई पुराना पासवर्ड डालें फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पे OTP जाएगा वहां दर्ज करें उसके बाद नया पासवर्ड सेट करें,
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने का तरीका क्या है?
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने का कई तरीका है, जीमेल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप को निचे बताये गए लिस्ट में से आपके पास किसी एक का होना जरूरी है,
- ईमेल से लिंक किया गया मोबाइल नंबर जो की आपने ईमेल बनाते वक़्त दिया था,
- Recovery Email Address जो की ईमेल बनाते वक़्त दिया था,
- अकाउंट जिस दिन आप बनाएं वो तारीख,
यह भी पढ़ें:- Gmail Account का पासवर्ड कैसे बदलें?
लेकिन हमने इस पोस्ट में मोबाइल नंबर के सहारे जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिसेट करतें हैं स्टेप बाई स्टेप बताया है क्यों की सब ज्यादा तर मोबाइल नंबर दिया ही होता है अगर आप मोबाइल नंबर नहीं दियें हैं या फिर आपके ईमेल आईडी से जीमेल लिंक नहीं है तो निचे एक विडियो भी दिया गया है जिस में सभी तरीका बताया गया है अगर आप के ईमेल से मोबाइल नंबर लिंक है तो निचे वाले प्रोसेस को ध्यान से फॉलो करें,
स्टेप.1- सब से पहले गूगल में सर्च करें Gmail और पहला लिंक पे क्लीक करें,
स्टेप.2- उसके बाद साइन इन पेज में अपना ईमेल दर्ज करें और Next बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.3- उसके बाद पासवर्ड बॉक्स के निचे Forgot password ऑप्शन पे क्लीक करें,
स्टेप.4- उसके बाद Enter last password बॉक्स में कोई भी एक पासवर्ड डालो जो आप को याद हो वो कोई भी हो सकता है उसके बाद Next बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.5- उसके बाद Phone number वाले बॉक्स में वो फोन नंबर दर्ज करें जो उस ईमेल से लिंक हो हालाँकि आपको याद दिलाने के लिए उसके ऊपर मोबाइल नंबर के लास्ट की कुछ अंक भी दिखेगा उसके बाद Send बटन पे क्लीक करें,
यहाँ ध्यान रखें:- निचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें क्यों ऐसा भी हो सकता है ,
- अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप I don’t have my phone वाला ऑप्शन पे क्लीक करें और ऊपर बताये गए लिस्ट में से जो पूछता है वो डालें और आगे बढ़ें
- या फिर यहाँ पे अगार आपका ईमेल किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में पहले से लोग इन है तो ऑटोमेटिक हो सकता है की एक पॉप अप मेसेज के जरिये उस डिवाइस पे सिकरेटि नंबर दो से चार अंक का भेजे अगर ऐसा होता है तो यहाँ मोबाइल नंबर टाइप करने की जरूरत नहीं है बस उस डिवाइस पे जाना है और जो नंबर यहाँ सो करेगा उस में उस से मिलता जुलता दो तिन नंबर सो करेगा उसमे जो नंबर सही होगा उसपे क्लीक करें या फिर यहाँ Yes, No जैसे मेसेज भी जा सकता है इस लिए अगर आप पढ़ के देख लेना और उस डिवाइस पे एस कर देना क्लीक करते ही आप स्टेप.7 पे पहुच जाएंगे जहाँ से आप पासवर्ड सेट कर सकतें हैं,
- अगर ऐसा होता है और वो डिवाइस आपे पास नहीं हो तो आप Try another way ऑप्शन पे क्लीक करें,
स्टेप.6- उसके बाद अगला पेज आएगा उसमे Enter the Code वाले बॉक्स में रजिस्टर मोबाइल नंबर पे 6 अंक का वन टाइम पासवर्ड गया रहेगा उसे यहाँ पे टाइप करें और Next बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.7- उसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन होगा उसमे Create password वाले बॉक्स में अपना नया पासवर्ड टाइप करें फिर Confirm वाले बॉक्स में भी वही दुबारा टाइप करें अगर पासवर्ड टाइप करते वक़्त नहीं दिखे तो Show password वाले टिक बॉक्स पे टिक लगा देना उसके बाद Next बटन पे करना है,
उसके बाद अगला पेज खुलेगा उसमे Success! You’ve reset your password वाला मेसेज दिखेगा तो समझ लो की आपका पासवर्ड रिसेट हो गया और आप के द्वारा दिया गया पासवर्ड सेट हो गया अब आप कहीं भी इस पासवर्ड से अपना जीमेल अकाउंट को लॉग इन कर सकतें हैं,
यह भी पढ़ें:- Gmail account को Delete कैसे करें ये जाने हिंदी में,
आपके मन का सवाल:———–
- क्या हम जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जातें हैं तो पता कर सकतें हैं?
हाँ, जिसका तरीका ऊपर ही बताया गया है,
- अगर मेरे ईमेल से कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर ईमेल आईडी बनाते वक़्त कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया था तो पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कर सकतें हैं?
हाँ, पर आपको रिकवरी ईमेल या फिर ईमेल आईडी बनाने की तिथि याद होना चाहिए,
- ईमेल पासवर्ड भूल जाने पर कितने बार रिसेट कर सकतें हैं?
इसका कोई लिमिट नहीं है,
- अगर मेरा ईमेल किसी डिवाइस पे पहले से खुला है तो ईमेल पासवर्ड रिसेट कैसे कर सकतें हैं?
तो भी इसी तरह से कर सकतें हैं अगर आप का ईमेल किसी भी डिवाइस में लॉग इन है तो और भी आसानी से आप रिसेट कर सकतें हैं तो आप स्टेप.5 में लिखी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें,
तो मैं आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिसेट किया जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी अगर आप को फिर भी कोई प्रॉब्लम होती है तो निचे कमेन्ट करें हमारे तरफ से आपके कमेन्ट का रिप्लाई जल्द से जल्द दिया जाएगा,