17.4 C
New York
Tuesday- 3- October- 2023

Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?

- Advertisement -

Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप को एक ऐसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारें में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप फ्री में अपने Laptop या Desktop की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकतें हैं दोस्तों कई बार हम लोगों को कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड करके किसी को कुछ समझाना रहता है या आप ऑनलाइन किसी को पढ़तें हों या ऐसे कोई भी काम हो या  फिर आप एक यूटूबर हो और कंप्यूटर के स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर की जरूरत है और वो भी फ्री वाला क्यों की आज कल ऐसे सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पे बोहोत मिल जायेंगे जो की ज्यादातर पेड ही मिलेगा जिसे हमें खरीदना परता है तभी आप उस सॉफ्टवेयर के सभी ऑप्शन का लाभ ले सकतें हैं और उतना पैसा भी हम लोगों को नहीं रहता है ताकि हम ऐसे सॉफ्टवेयर खरीद सकतें हैं इसी को देखतें हुवे हमने एक जबरदस्त फ्री कंप्यूटर रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर खोज के लायें हैं जिस की मदद से आप के पास लैपटॉप है या डेस्कटॉप दोनों के स्क्रीन को बहुत ही आसानी से स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकतें हैं तो वो कौन सा सॉफ्टवेयर है इसे कहा से डाउनलोड करना है और इसे कैसे यूज करना है जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,

Computer के स्क्रीन को Free में कैसे रिकॉर्ड करें?

दोस्तों कंप्यूटर के स्क्रीन को फ्री में रिकॉर्ड करने के लिए आप को एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिस की मदद से आप हाई क्वालिटी में और सभी साइज़ के स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकतें हैं इस के इए आप को आपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है जो की आप को फ्री में ही मिल जायेगा यहाँ मैं आप को एक बात बता दूँ की इस में भी कुछ ऑप्शन्स ही फ्री हैं और अगर पेड वर्शन खरीदतें हैं तो इस से एडवांस ऑप्शन्स आप को मिल जायेगा आप चाहें तो इसे बाद में अपग्रेड कर सकतें हैं पहले हमारे हिसाब से फ्री वाला वर्शन ही आप को यूज करके देखना चाहिए कियों की बंकि सभी सॉफ्टवेयर से फ्री में ज्यादा ऑप्शन्स प्रोवाइड करती है ये कंपनी तो चलिए आगे जानतें हैं,

Free में कंप्यूटर के स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर  कैसे डाउनलोड करतें हैं,

  • कंप्यूटर के फ्री में स्क्रीbन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सब से पहले आप को निचे दिए गए बटन पे क्लीक करना है,

I-Fun Screen Recorder

  • उसके बाद आप के सामने Iobit नाम के एक वेबसाइट खुलेगा जिसमे I-Fun Screen Recorder नाम है सॉफ्टवेयर का नाम के निचे एक Free Download वाला बटन दिखाई देगा उसपे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा इस में Download Now  का बटन दिखाई देगा उसपे क्लीक करना हैLaptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  • उसके बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर का फाइल ओपन होगा वहां पे आपको वो फाइल सेलेक्ट करना है जिस में इस सॉफ्टवेयर को रखना है उसके बाद Save बटन पे क्लीक कर देना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  • उसके बाद आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना सुरू हो जायेगा और ये कितना टाइम लगेगा वो डिपेंड करता है आपके इन्टरनेट स्पीड पे ये सॉफ्टवेयर का साइज़ है 27.9MB उसके बाद इस सॉफ्टवेयर को डेस्कटॉप या लैपटॉप में इनस्टॉल करना है तो चलिए अब जानतें हैं की इसे इनस्टॉल कैसे करें,

I-Fun Screen Recorder सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कैसे करें?

  1. इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए आप जो फाइल में ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड कियें हैं वहां जा सकतें हैं या आप जिस ब्राउज़र से डाउनलोड कियें हैं उसमे डाउनलोड वाला सेटिंग में जाएँ और अगर आप क्रोम ब्राउज़र यूज करतें हैं तो निचे में आप को ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद दिख जायेंगे आप को उस पे क्लीक करना है,
  2. Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें? उसके बाद आपके सामने एक पॉप ऑप पेज ओपन होगा उसमे Yes बटन पे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  3. उसके बाद अगला पॉप ऑप पेज आएगा उसमे Next वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  4. उसके बाद Accept ऑप्शन पे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  5. उसके बाद अगला पेज आएगा उसमे Next वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  6. उसके बाद फिर अगला पेज आयेगा उसमे भी Next वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?
  7. उसके बाद लास्ट पॉप ऑप पेज आयेगा जिसमे आपके Finish वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है,Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?

ये सभी काम करने के बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ये सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जायेगा उसके बाद आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर सकतें,

I-Fun Screen Recorder सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर स्क्रीन कैसे रिकॉर्ड करें?

दोस्तों I-Fun Screen Recorder सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए सब से पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को ओपन करना है,

उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा वहां पर कुछ बेसिक ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप अपने हिसाब से बदल भी सकतें हैं जैसे की,

Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?

  1. अगर आप Full Screen ऑप्शन पे क्लीक करतें हैं तो आप के सामने कुछ ऑप्शनस खुलेगा जिसे आप सेलेक्ट करके अपने हिसाब से स्क्रीन के रिकॉर्डिंग साइज़ बदल सकतें हैं
  2. उसके बाद है Speaker वाला ऑप्शन जिसे अगर आप ON करतें हैं स्क्रीम रिकॉर्डिंग के साथ साथ आपके कंप्यूटर के स्पीकर की आवाज को भी रिकॉर्ड करेगा,
  3. उसके बाद है Mic ऑप्शन जिसे अगर आप ON रखतें हैं तो आपके कंप्यूटर या आपके दुवारा अलग से लगाये गए माइक को भी रिकॉर्ड करगा अगर आप OF रखतें हैं तो सिर्फ स्क्रीन रिकॉर्ड होगा उसमे आवाज नहीं रिकॉर्ड होगा लेकिन इसे हमेसा आप चालू रखें तभी आप स्क्रीन रिकॉर्ड करते वक़्त जो भी बोलेंगे तो वो रिकॉर्ड होगा वैसे आप अपने जरुरत के हिसाब से सेट करें,
  4. उसके बाद है Mouse ऑप्शन इसे ON करने पर आपके माउस पॉइंटर को स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के बाद ये  Highlight कर देगा,
  5. उसके बाद है Webcam इसे ON करने पर आपके कंप्यूटर का कैमरा ओपन हो जाएगा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग में आप के कंप्यूटर के कैमरा के दुवारा जो भी रिकॉर्ड होगा वो निचे में राईट साइड में दिखाई देगा जिसे आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आप उसे एक जगह से दूसरी जगह दे सकतें हैं,
  6. उसके बाद है REC बटन जो की रेड कलर में है इस पे क्लीक करने पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू हो जायेगा दुबारा जब भी स्क्रीन रिकॉर्ड करना होगा तो I-Fun Screen Recorder सॉफ्टवेयर को ओपन करें उसके बाद इसी बटन पे क्लीक करें उसके बाद आप जो भी स्क्रीन पे चालू करेंगे वो रिकॉर्ड होते रहेगा,

और जब आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को चालू करतें हैं तो आप को स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान एक छोटा सा डैलोग बॉक्स ओपन होगा जो की निचे में लेफ्ट या राईट साइड में मिल जायेगा उसमे,

- Advertisement -

Laptop या Desktop के स्क्रीन को Free में रिकॉर्ड कैसे करें?

पहला बटन होगा जिस पे क्लीक करने पर आप का स्क्रीन रिकॉर्डिंग वही रुक जायेगा और फिर चालू करने के लिए उसी पे क्लीक करना होगा और अगर आप का स्क्रीन रोकोर्डिंग पूरा हो जाता है तो उसे बंद करने के लिए दूसरा एक रेड कलर का बटन है उस पे क्लीक करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग को स्टॉप कर सकतें हैं,और अगर आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान अपने कंप्यूटर का कैमरा ओपन करना चाहतें हैं तो इसी बॉक्स में एक कैमरा का आइकॉन दिखेगा उस पे क्लीक करें.

दोस्तों आप इस सॉफ्टवेयर को आसानी से यूज कर सकतें हैं इसमें बोहोत सारा सेटिंग है जिसे आप अपने हिसाब से बदल सकतें हैं और अपने हिसाब से इसे यूज कर सकतें हैं दोस्तों एक बाद और आप को बता दूँ की ये सॉफ्टवेयर को आप खरीद भी सकतें हैं अगर आप इसे खरीदतें हैं तो आप को कुछ ऑप्शन्स ज्यादा मिलेगा वो आप अपने हिसाब से सोंच सकतें हैं हमने आपको पूरी जानकारी दे दी, इस पोस्ट में निचे में एक विडियो का लिंक दे दूंगा जिस में आप को इसकी पूरी सेटिंग के बारें में बताया जायेगा,


तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करतें हैं इसकी पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी और आप सिख भी गए हुंगे अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करें हमारे तरफ से आप के कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोसिस करूँगा,

”धन्यवाद”

 

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''