आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करतें हैं दोस्तों आज के समय में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं घर बैठे ऑनलाइन ही अपने फ़ोन से रिचार्ज कर सकतें हैं ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बोहोत साड़ी ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट है जैसे की – Paytm, PhonePe, Google Pay, etc. इन सभी से आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकतें हैं लेकिन Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करतें हैं Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या क्या चीज की जरूरत पड़ती है ये सभी आप इस पोस्ट में जानेंगे तो जानने और सिखने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज करने से क्या फायदा?
- Airtel Thanks App से रिचार्ज करने से सबसे पहला फायदा ये है की आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं होती है घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से रिचार्ज कर सकतें हैं,
- Airtel Thanks App से अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करतें हैं तो Airtel कम्पनी के तरफ से कुछ Cashback भी मिल जाता है लेकिन Cashback रिचार्ज प्लान और ऑफर्स के अनुसार दिया जाता है जो की रिटेलर के पास आपको नहीं मिलता है,
- Airtel Thanks App से आप जब चाहे तब अपने हिसाब से रिचार्ज प्लान चुन सकतें हैं और अपने साथ साथ किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकतें हैं,
- Airtel Thanks App के तरफ से हर महिना कुछ न कुछ रिचार्ज ऑफर्स आते रहता है जिसका फायदा आप आसानी से उठा सकतें हैं और भी ऐसे फायदे है जो आप आसानी से लें सकतें हैं,
Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या क्या चीज होना जरूरी है?
Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे Airtel Thanks App में आपका अकाउंट होना जरूरी है अगर नहीं है निचे लिंक पे क्लीक करके उस पोस्ट को पढ़ें. Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होना जरूरी है जैसे की – ATM Card or Debit Card, Credit Card, Net banking, UPI I’d, इन में से कोई एक सुविधा आप के पास होना चाहिए और अगर आपका अकाउंट Airtel Payment Bank में खुला है और उस में पैसा है तो भी आप रिचार्ज कर सकतें हैं या फिर आप Airtel UPI से कोई भी बैंक लिंक कर के रखें हैं तो भी आप मोबाइल रिचार्ज करते समय पेमेंट कर सकतें हैं,
Read also:- Airtel Thanks App में नया अकाउंट कैसे बनाएं ?
How to recharge mobile from Airtel Thanks App: एयरटेल थैंक्स एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
Airtel Thanks App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करतें हैं ये सिखने के लिए निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो करें,
Step#1.
सबसे पहले Airtel Thanks App को ओपन करें ओपन करने के बाद आपके सामने एयरटेल थैंक्स एप्प का होम पेज आजायेगा उस में सबसे निचे Banking वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है उसके बाद आपको Recharge वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है.
Step#2.
उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा उस में Mobile recharge वाला आइकॉन पे क्लीक करें,
Step#3.
उसके बाद आपके सामने अगल पेज ओपन होगा उसमे Enter Name or Number वाल बॉक्स में जिस मोबाइल नंबर पे रिचार्ज करना चाहतें हों उसे टाइप करें या फिर राईट साइड में कांटेक्ट के आइकॉन पे क्लीक करके अपने फ़ोन के कांटेक्ट से मोबाइल नंबर चुने. जैसे ही मोबाइल नंबर डालते हैं उस बॉक्स के निचे ऑटोमेटिक उस का Opeerator लिखा आजायेगा,
उसके बाद Enter Amount वाला बॉक्स में जितना अमाउंट का रिचार्ज करना हैं वो टाइप करें टाइप करते ही निचे वो प्लान दिखेगा उस पे क्लीक करें, या फिर उसी बॉक्स में राईट साइड में All Packs पे क्लीक करके आप रिचार्ज प्लान चुने,
Step#4.
उसके बाद आपके सामने Select Payment Option वाला पेज ओपन होगा उसमे सभी पेमेंट ऑप्शन मिल जायेगा जैसे- Airtel Payment Bank, Airtel UPI, Dbit card, ATM card, credit card, Amazone pay, Paytm, UPI, Netbanking इस में से कोई एक को चुने जो आप के पास है और पेमेंट कर दें,
Example —
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक यूज करतें हैं तो और उस में पैसा है तो आप बस अपना एयरटेल M पिन टाइप करें और पेमेंट कर दें,
और अगर आप Debit/Credit/ATM Card सेलेक्ट करतें हैं तो आप को Card Number Expiry date CVV डालें Pay Now बटन पे क्लीक करें उसके बाद बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पे OTP आएगा डालके पेमेंट कर दें,
उसके बाद आपका रिचार्ज Successful हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पे तुरंत रिचार्ज वाला मेसेज आ जायेगा और अगर कोई ऑफर्स के के हकदार हुंगे आप तो वो भी मिल जायेगा अगर कैशबैक अमाउंट मिलता है तो आपके एयरटेल वॉलेट या पेमेंट बैंक में इंस्टेंट जमा कर दिया जायेगा,
- एयरटेल थैंक्स एप्प से ऑफलाइन बिना इन्टरनेट कनेक्सन के मोबाइल रिचार्ज करना सीखें,
- Aadhaar Card में कौनसा Mobile नंबर Link है? कैसे पता करें ये जाने,
तो मैं आशा करता हूँ की आप Airtel Thanks App से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना सिख गए हुंगे और ये पोस्ट पसंद आया है तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट करें,
”धन्यवाद”