17.4 C
New York
Tuesday- 3- October- 2023

DigiLocker अकाउंट Online कैसे बनाएं?

- Advertisement -

How to Become Digilocker Amazing online?

DigiLocker account कैसे बनतें हैं ये सीखें हिंदी में दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे की DigiLocker वेबसाइट पे ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनातें हैं हालाँकि इस की मोबाइल एप्प भी है आप चाहे तो उस पे भी अकाउंट बना सकतें हैं अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप से अकाउंट बनातें हैं तो इस की वेबसाइट पे ही जा के बनाना होगा अगर आप मोबाइल एप्प पे भी बनातें हैं तो इस की वेबसाइट पे जा के लॉग इन कर सकतें हैं दोस्तों अगर आप नहीं जानतें हैं की डीजीलॉकर क्या किस काम आता है तो निचे दिए लिंक पे क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ें,

यहाँ क्लीक करें:- DigiLocker क्या है ? DigiLocker का इस्तमाल क्यों किया जाता है! पूरी जानकारी हिंदी में,

अगर आप मोबाइल में इस की वेबसाइट पे अकाउंट बनाना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकतें हैं या मोबाइल एप्प पे अकाउंट बनाना चाहतें हैं तो निचे दिए गाए लिंक पे क्लीक करके मोबाइल में DigiLocker अकाउंट Online कैसे बनातें हैं? उस पोस्ट को पढ़ सकतें हैं, इस पोस्ट में DigiLocker पोर्टल पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है उसके बारे में बताया गया है अगर आप डीजीलॉकर के पोर्टल पे अकाउंट कैसे बनातें हैं ये सीखना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें,

इस पे क्लीक करें:- DigiLocker अकाउंट  Mobile में कैसे बनाएं?

DigiLocker Account बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

दोस्तों डीजीलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है आप सब तो जानतें ही हैं की भारत में जब से आधार कार्ड आया है तब से बोहोत सारे काम इसी पे हो जाता है और अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप के काम तो अशानी से हो जाता है ऐसे ही इस में है जो की ये डिटेल्स है तो आप आसानी से अकाउंट बना सकतें हैं,

  • आधार कार्ड इस में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और वो आपके पास होना चाहिए,
  • मोबाइल नंबर,
  • ईमेल आईडी,

बस ये सभी आप के पास है तो आप आसानी से इस में अकाउंट बना सकतें हैं जो की हमें लगता है इतना डिटेल्स आज कल हर किसी के पास होता है तो चलिए जानते हैं की इस में अकाउंट कैसे बनातें हैं,

DigiLocker Account कैसे बनातें हैं?

स्टेप-1. DigiLocker Account बनाने के लिए सब से पहले आप को गूगल में सर्च करना है www.digilocker.gov.in जो की आप किसी भी ब्राउज़र में कर सकतें हैं सर्च करने के बाद सब से पहले नंबर पे आप के सामने ये वेबसाइट आएगा उसे ओपन करें,

स्टेप-2. उसके बाद फर्स्ट पेज में राईट साइड में ऊपर की तरफ Signup का ऑप्शन दिखेगा उस पे क्लीक करना है उस के बाद आप के सामने एक फॉर्म पेज आ जाएगा और अगर डायरेक्ट न्यू अकाउंट बनाने वाले पेज पे जाना चाहतें हैं तो निचे दिए गए लिंक पे क्लीक कर सकतें हैं,

यहाँ क्लीक करें:- Create digilocker new account,

- Advertisement -

स्टेप-3 .उसके बाद आप के सामने जो फॉर्म खुलेगा उस में आपको अपना डिटेल्स भर देना है ध्यान रहे नाम और जन्म तिथि जो आधार कार्ड पे है वही डालना है और सभी डिटेल्स देने के बाद  बाद Submit बटन पे क्लीक कर देना है,

How to Become Digilocker Amazing online?

स्टेप-4. उसके बाद आप के सामने OTP वाला पेज आएगा उसमे आपके मोबाइल नंबर पे एक मेसेज आएगा जीमे 6 अंक का OTP लिखा रहेगा वो वहां पे टाइप करें और अगर नहीं आता है तो आप निचे Resend OTP बटन पे क्लीक कर के दुबारा मंगा सकतें हैं उसके बाद Submit बटन पे क्लीक कर दें,

DigiLocker अकाउंट Online कैसे बनाएं?

स्टेप-5. उसके बाद आप के सामने  username वाला पेज आएगा जिसमे आप को एक यूनिक यूजरनेम टाइप करना है अगर जो आप टाइप करतें हों और वो Not Available या This username already exist बता रहा है तो आप उसी में कुछ बदल के एक यूनिक username बना सकतें हैं फिर निचे Submit बटन पे क्लीक करना है,

उसके बाद आपका DigiLocker Account बनके तैयार हो जायेगा आप आप आसानी से यूज कर सकतें हैं उसमे आप अपना सरकारी या फिर कोई भी डॉक्यूमेंट आसानी से अपलोड कर सकतें  हैं चाहे वो आधार कार्ड हो या फिर पैन कार्ड सर्टिफिकेट हो ये सभी रख सकतें हैं उसमे 1GB का स्टोरेज फ्री में दिया जायेगा, 


तो मैं आशा करता हूँ की आप DigiLocker अकाउंट Online कैसे बनातें हैं ये सिख चुके हुंगे या फिर इसकी सभी जानकारी मिल चुकी होगी अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आता है तो निचे कमेन्ट करें और हमारे तरफ से आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द देने की कोसिस किया जाएगा,

“ध्यन्यवाद”

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''