

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे की DigiLocker एप्प में अकाउंट मोबाइल से कैसे बनाएं आप के इस पोस्ट में सिर्फ और सिर्फ DigiLocker मोबाइल एप्प में अकाउंट बनाने का तरीका जानेंगे क्यों हमने डीजीलॉकर वेबसाइट या कंप्यूटर से अकाउंट बनाने का तरीका दुसरे पोस्ट में दिखाया है जिसका लिंक निचे मिल जायेगा और दोस्तों अगर आप डीजीलॉकर क्या है इसका इस्तिमाल क्यों किया जाता है इसे क्या फायदा है ये जानना चाहतें हैं तो निचे दिए गए लिंक पे क्लीक करके उस पोस्ट को पढ़ें,
इस पे क्लीक करें:- DigiLocker क्या है ? DigiLocker का इस्तमाल क्यों किया जाता है! पूरी जानकारी हिंदी में,
इस पे क्लीक करें:-DigiLocker अकाउंट Online कंप्सेयूटर से कैसे बनाएं?
चलिए आब जान लेतें हैं की डीजीलॉकर अकाउंट मोबाइल में कैसे बनातें हैं दोस्तों निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें ताकि आप को अछे से पता हो जाये की इस में अकाउंट कैसे बनातें हैं एक बात और इस में अकाउंट बनाने का कोई चार्ज नहीं है ये भारत सरकार दुवारा बनाया गया है बस आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें,
DigiLocker अकाउंट Mobile से कैसे बनाएं? (How to Make Digilocker Account Mobile?)
दोस्तों डीजीलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए जिस में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और वो आपके पास होना चाहिए क्यों की उस पे अकाउंट बनाते समय OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे जाता है उसे देना होता है,
स्टेप-1. सब से पहले आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पे क्लीक करके एप्प को इनस्टॉल करें इनस्टॉल हो जाता है तो एप्प को ओपन करें,
स्टेप-2. एप्प ओपेन करने के बाद आप के सामने इस एप्प का होम पेज आएगा उस में Account ऑप्शन पे क्लीक करना है,
स्टेप-3. उसके बाद अगला पेज आयेगा उसमे Create account ऑप्शन पे क्लीक करना है,
स्टेप-4. उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म पेज आएगा इस में आप को अपना डिटेल्स भरना है-
- Full Name- जो आपके आधार कार्ड पे लिखा है वही टाइप करें,
- Date of Birth- जो आपके आधार पे है वही डालें,
- Male/Female Category- सलेक्ट करें,
- Mobile Number- यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करें,
- Set 6 digit security PIN- इस में आप अपने हिसाब से 6 अंक का एक पिन वाला पासवर्ड टाइप करें,
- Email ID- इस में आप अपना ईमेल आईडी टाइप करें,
- Aadhaar Number- यहाँ पे आप अपना आधार नंबर टाइप करें जो की आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए,
- ये सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पे क्लीक करें
स्टेप-5. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिस में आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पे भेजा गया OTP टाइप करना है उसके बाद सबमिट बटन पे क्लिक करना है,
स्टेप-6.उसके बाद आप के सामने Username वाले पेज खुलेगा अगर आप चाहें तो एक यूनिक Username टाइप करें जो की आप इन से लॉग इन करने में आसानी हो वैसे ये कोई जरूरी नहीं है अगर आप नहीं देना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Skip बटन पे क्लिक करें,
अब आप का ये सभी प्रोसेस करने के बाद आपका अकाउंट बनके तैयार हो जायेगा अब आप उसमे अपना डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकतें हैं वहां एक बात का ध्यान रखें सब से पहले आपको अपना आधार कार्ड ही अपलोड करना है जो की आप आधार वाले ऑप्शन पे क्लीक करके अपना आधार नंबर डालें और OTP डालने के बाद आपका आधार कार्ड ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा,
दोस्तों इसमें आप अपने मोबाइल फोन से भी कोई डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड कर सकतें हैं लेकिन आप को मैं बता दूँ वही डॉक्यूमेंट कहीं पर मान्य होगा जो डीजीलॉकर द्वारा वेरीफाईड होगा तो वो कैसे होगा वो आप को उसमे सभी सरकारी डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिया रहेगा जिस पे क्लीक करके उस डॉक्यूमेंट की नंबर या कुछ डिटेल्स देके उस में डाउनलोड कर सकतें हैं और वही मान्य होगा,
- Digital Health Id card Online कैसे बनाएँ?
- आप के नाम पे कितने Mobile Number चालू है कैसे पता करें जाने हिंदी में,
तो मैं आशा करता हूँ की आप को DigiLocker अकाउंट मोबाइल से कैसे बनातें हैं इसके बारें में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी अगर फिर भी कोई दिक्कत आ रही है या इस से संबधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट करें हमारे तरफ से आपके कमेन्ट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश की जाएगी,
“धन्यवाद”