आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे Aadhaar Card में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है उसका पता कैसे लागतें हैं दोस्तों आप लोंगों के या आप के फैमली मिम्बर में से किसी के आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है ये पता करना चाहतें हैं लेकिन कैसे किया जाता है ये आप लोगों को पता नहीं होता है इस लिए आप नहीं कर पाते हैं क्यों की बोहोतो लोगों को अभी तक ये नहीं पता है की आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं है कैसे पता करते हैं तो आज के इस पोस्ट में आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं है वो सभी पता लग जायेगा. इसके लिए आपको कहीं जाने के जरूरत नहीं है आप कुछ मिनट में घर बैठे फ्री में अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से आधार कार्ड में लिंक किया गया मोबाइल नंबर का पता लगा सकतें हैं इस लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
How to find link mobile number in Aadhar card: आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर का पता कैसे लगाएं ?
Aadhaar Card में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है उसका पता लगाना बहुत ही आसान है सिर्फ आधार कार्ड के नंबर से ही पता लगा सकतें हैं इस लिए निचे बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें,
Step#1.
सब से पहले आप निचे दिए गए लिंक पे क्लीक करें,
Click on this :- Verify mobile number
Step#2.
लिंक पे क्लीक करने के बाद एक पेज ओपन होगा उसमे पहला बॉक्स में अपना 12 अंक का आधार नंबर टाइप करें टाइप करने के बाद अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो उसके ऊपर हरा टिक लग जाएगा. उसके बाद निचे वाला बॉक्स में कैप्चा कोड टाइप करें जो की उसी बॉक्स के निचे लिखा रहेगा उसके बाद निचे दिए गए Proceed to Verify बटन पे क्लीक करें,
Step#3.
उसके बाद अगला पेज ओपन होगा उसमे Mobile Number के आगे अगर उस आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक होगा तो उस मोबाइल नंबर के आखरी का 3 अंक दिखाई देगा. या अगर उस आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो Mobile Number के आगे खाली खली यानि कुछ नहीं लिखा होगा,
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में घर बैठे ऑनलाइन ही अपने Aadhaar Card से लिंक किया गया मोबाइल नंबर का पता लगा सकतें हैं एक बात और आप सोच रहे हुंगे की मोबाइल नंबर के आखरी का 3 अंक ही दिखाई कियों देता है पूरा क्यों नहीं दिखाई देता है तो ये सिक्योरिटी परपस के लिए 7 अंक को छुपा देता है और मैं आपको बता दूँ की इस के अलवा आप आधार के ऑफिसियल एप्प से भी पता कर सकतें हैं मैं बता दूँ की Aadhaar Card में लिंक मोबाइल नंबर पता करने का ये दो ही तरीका है.
- PAN Card फ्री में सिर्फ आधार कार्ड से कैसे बनाये ये जाने हिंदी
- UIDAI के ऑफीसीअल वेबसाइट से आधार PVC कार्ड ऑनलाइन कैसे मंगाए,
- आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला सर्विस कैसे लें, इस से क्या फायदा ये जाने,
तो मैं आशा करता हूँ की आप आधार कार्ड से लिंक किया गया मोबाइल नंबर का पता लगाना सिख गए हुंगे अगर आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम हो तो निचे कमेन्ट करें मैं आपके सवाल का जवाब जल्द देने की कोसिस करूँगा और अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें निचे शेयर बटन दिया गया है,
”धन्यवाद”