Bihar board के मेट्रिक (10th) का फाइनल एडमिट कार्ड 10/01/2021 यानि की आज जारी हो चूका है जो ऑनलाइन आप आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की बिहार बोर्ड के मेट्रिक की एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करतें हैं वो भी फ्री में घर बैठे अगर आप आपना एडमिट कार्ड या किसी का एडमिट कार्ड फ्री में डाउनलोड करना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
Step#1.
सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पे क्लीक करना है,
Click on this:- Check Bihar board 10th admit card
Step#2.
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म उसमे तिन बॉक्स दिखेगा.
- School code वाला बॉक्स में आप अपना स्कूल कोड टाइप करें,
- Registration Number वाला बॉक्स में आप अपना पंजीयन संख्या (Registration Number) डालें. जो की Registration cardआपको स्कूल के तरफ से मिला होगा,
- Enter Date of birth वाला बॉक्स में आप पंजीयन के हिसाब से अपना जन्म तिथि टाइप करें,
उसके बाद निचे Search बटन पे क्लीक करें,
Step#3.
उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा उसमे आपका एडमिट कार्ड दिखेगा और एडमिट कार्ड के निचे परीक्षा के बारे में कुछ लिखा रहेगा जो की आप उसे पढ़ सकतें हैं, उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एडमिट कार्ड के ऊपर राईट साइड में Print का आप्शन दिया होगा उसपे क्लीक करना है,
Step#5.
उसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड वाला पेज आएगा उसमे ऊपर में राईट साइड से एक PDF का बटन दिखेगा उसपे क्लीक करना है,
Step#6.
उसके बाद अगला पेज ओपन होगा उसमे निचे की ओर SAVE का बटन होगा उसपे क्लीक करना है,
उसके बाद आपके डिवाइस में पी डी ऍफ़ फाइल में सेव हो जायेगा और आप चाहें तो उसे किसी शॉप पे जा के प्रिंट करा सकतें हैं,
तो मैं आशा करता हूँ की आपको बिहार बोर्ड 10th एडमिट कार्ड 2021 वाला कैसे डाउनलोड करतें हैं ये आप को पता चल गया होगा अगर ये जानकारी पसंद आया तो निचे दिए गए सोशल मिडिया बटन पे क्लीक कर के अपने सभी दोस्तों को शेयर कर दें और अगर आप को प्रॉब्लम आये तो निचे कमेंट करें,
”धन्यवाद”