

How to delete Facebook page, दोस्तों अगर फेसबुक पेज कैसे डिलीट करतें हैं फेसबुक पेज डिलीट करते वक़्त किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इस की जानकारी चाहतें हैं तो ये पोस्ट आप के लिए है इस पोस्ट में फेसबुक पेज डिलीट करने का आसान तरीका बताया गया है दोस्तों अगर आप फेसबुक पे एक पेज चला रहें हैं अपने बिज़नेस के लिए या फिर कोई भी फेसबुक पेज है आप का जिसे आप यूज नहीं कर रहें हैं या फिर उस में कोई प्रॉब्लम आ गई हो या एक से ज्यादा पेज हैं तो बांकी पेज डिलीट करना चाहतें हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और सीखें की फेसबुक पेज हमेशा के लिए कैसे हटाया या बंद किया जाता है,
फेसबुक पेज को स्थायी रूप से हटाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें, (Keep these things in mind before removing the Facebook page permanently)
दोस्तों फेसबुक पेज को हटाने से पहले आप को ये पता होना चाहिए की फेसबुक पेज हटाने के बाद क्या क्या नुकसान हो सकता है यानि उन से जुड़ी क्या क्या डाटा साथ में डिलीट होगा क्यों की पेज को स्थायी रूप से हटाने के बाद वो डाटा को आप वापिस नहीं कर सकतें हैं और ये भी जानना जरूरी है की फेसबुक पेज पूरी तरह से कब तक डिलीट होता है और अगर बाद में आपका मन बदल जाए तो कब तक फिर वापिस ला सकतें हैं,
तो चलिए जानतें हैं इसके साथ होने वाला नुकसान के बारें में और हम इसे बाद में वापिस कर सकतें हैं या नहीं, तो अगर आप फेसबुक पेज पूरी तरह से हटाना चाहतें हैं तो निचे दिए गाए बातों का ध्यान रखें,
Read also:- Facebook Account को Delete कैसे करें ये जाने हिंदी में,
सबसे पहले आपके फेसबुक पेज के साथ वो सभी डाटा डिलीट हो जाएगा जैसे की:-
- आपके द्वारा किये गए सभी पोस्ट जो आप उस पेज पे किये हैं चाहे वो फोटो विडियो या फिर टेक्स मेसेज होगा,
- उस पेज पे जो भी फॉलोवर लाइक कमेन्ट शेयर कियें हुंगे वो सभी हट जाएगा,
- वो पेज आपके सभी फॉलोवर के पास से ऑटोमेटिक हट जाएगा,
- यानि की उस पेज की सभी डाटा हट जाएगा उसके साथ ही,
दोस्तों अगर आपने अपने फेसबुक पेज को पूरी तरह से डिलीट करने का फैसला लिया है तो ये बात आप ध्यान रखें की ये डिलीट हो जाने के बाद आप वापिस नहीं ला सकतें हैं एक बार डिलीट हुवा बस ये हमेशा के लिए फेसबुक से हट जाएगा हालाँकि फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का बाद 14 दिनों का समय दिया जाता है लेकिन फेसबुक पेज में ऐसा नहीं होता इस में इंस्टेंट डिलीट हो जाता है इस लिए आप डिलीट करने का फैसला सोंच समझ के लें,
Facebook page को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें, How to delete the Facebook page permanently?
फेसबुक पेज डिलीट करने के लिए आपको जायदा कुछ नहीं करना पड़ता है इसे आप बड़ी ही आसानी से हटा सकतें हैं इसे आप कंप्यूटर और मोबाइल एप्प दोनों से आसानी से हटा सकतें हैं,
Read also:- Gmail account को Delete कैसे करें ये जाने हिंदी में,
दोस्तों जैसा की हमने आप को पूरी तरह से फेसबुक पेज डिलीट कब तक होता है और क्या क्या इस से नुक्सान होता है ये ऊपर में ही बता दिया है और आप समझ भी गए हुंगे लेकिन ये सभी जानने के बाद अगर आप अपने फेसबुक पेज को डिलीट करने का फैसला ले लिया है तो चलिए डिलीट करने का तरीका आपको बता देतें हैं इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें,
Facebook page ko delete karne ka tarika –
स्टेप.1 – सबसे पहले आप को अपने फेसबुक एप्प को ओपन करना है,
स्टेप.2 – उसके बाद आपको राईट साइड में तिन लाइन या प्रोफाइल आइकॉन पे क्लीक करना है,
स्टेप.3 – उसके बाद Pages ऑप्शन पे क्लीक करना है,
स्टेप.4 – उसके बाद आपके द्वारा बनाया गया सभी पेज दिखेगा यहाँ जो पेज डिलीट करना है उस पेज को ओपन करें,
स्टेप.5 – उसके बाद पेज के ऊपर राईट साइड में सेटिंग का आइकॉन दिखेगा उसपे क्लीक करें,
स्टेप.6 – उसके बाद आपके सामने सेटिंग पेज खुलेगा जिसमे आपको पहले ऑप्शन General पे क्लीक करना है,
स्टेप.7- उसके बाद जेनरल सेटिंग खुलेगा उसमे आप निचे की ओर जाएंगे तो Remove Pages सेक्शन में Permanently delete वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है,
स्टेप.8 – उसके बाद Remove Page के नाम से एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Delete page ऑप्शन पे क्लीक करना है, ( एक मेसेज भी लिखा होगा:- अगर आप एक बार अपने पेज को डिलीट कर देतें हैं तो दुबारा वापिस नहीं ला सकतें हैं तो वो आप ध्यान रखें,)
उसके बाद आपका पेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा अब आपका पेज कही भी किसी को भी नहीं दिखेगा वो फेसबुक से ही हमेशा के लिए डिलीट हो गया होगा तो इस तरह से आप अपने फेसबुक पेज को हमेशा के लिए डिलीट कर सकतें हैं तो आप इन बातों का ध्यान रखें और अपने पेज को डिलीट करने से पहले क्यों की यहाँ फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने पर,
तो मैं आशा करता हूँ की फेसबुक पेज क्या है और फेसबुक पेज स्थायी रूप से कैसे डिलीट करतें हैं इसकी पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आता है तो निचे कमेन्ट करें हमारे तरफ से आपके कमेन्ट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोसिस की जाएगी,