दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Signal App को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करतें हैं क्यों की होता क्या है हम लोग कई बार एक से ज्यादा अकाउंट बना लेतें हैं या फिर आप को दुसरे नंबर पे सिफ्ट होना होता है तो आप पहले वाले अकाउंट को डिलीट करने को सोच रहे होतें हैं और भी ऐसे कई कारण है जिससे आप अपने Signal App अकाउंट को डिलीट करना चाहतें हों लेकिन आप जिस भी कारण से Signal App में अकाउंट को डिलीट करना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें इस में स्टेप बाई स्टेप दिखाया गया है,
Signal App account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें?
Signal App के अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं तो आप निचे में बताए गए स्टेप को Follow कीजिये,
Step#1.
सबसे पहले आप अपने Signal App को ओपन कीजिये उसके बाद आप ऊपर में लेफ्ट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पे क्लीक करना है,
Step#2.
उसके बाद आप के सामने Signal App का सभी ऑप्शन्स आजायेगा उसमे Advanced ऑप्शन पे क्लीक करना है,
Step#3.
उसके बाद आपके सामने नेस्ट पेज ओपन हो जाएगा उसमे Delete account बटन पे क्लीक करना है,
Step#4.
उसके बाद फिर एक पेज ओपन होगा उसमे Select your country ऑप्शन पे क्लीक करके आप अपना कंट्री का नाम सेलेक्ट कर लें. उसके बाद आप जो मोबाइल नंबर से वो सिगनल एप्प में अकाउंट बनाएं हैं वो डालें. उसके बाद Delete account बटन पे क्लीक कर दें,
Read also:- Signal App में अकाउंट कैसे बनाएं, Signal App Use कैसे करें?
- Step#5.
उसके बाद एक पॉप ऑप पेज आएगा उसमे आप से पूछा जाएगा की आप कन्फर्म है की ये अकाउंट डिलीट हो जाना चाहिए अगर आप यहाँ से भी वापस जाना चाहतें हैं तो जा सकतें हैं वहां पे अगर आप डिलीट करना चाहतें हैं तो Delete account ऑप्शन पे क्लीक करें उसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा,
तो इस तरह से आप अपना Signal Account को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो और अगर आप फिर उसी मोबाइल नंबर से Signal App में दुबारा अकाउंट बनाना चाहे तो आसानी से बना सकतें हैं को दिक्कत नहीं दुबारा इस में अकाउंट बना के यूज कर सकतें हैं,
- Telegram को WhatsApp की तरह कैसे बनाएं ?
- Facebook Account को Delete कैसे करें ये जाने हिंदी में,
- Gmail account को Delete कैसे करें ये जाने हिंदी में,
तो मैं आशा करता हूँ की ये पोस्ट आप को पसंद आया होगा और Signal App में अकाउंट कैसे डिलीट करते हैं ये जानकरी पूरा मिल गया होगा अगर आप को फिर भी कोई प्रॉब्लम हो तो निचे कमेन्ट कीजिये मैं उसका रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोसिस करूंगा और आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें,
“धन्यवाद”