14.1 C
New York
Wednesday- 31- May- 2023

Razorpay Account Delete कैसे करें, How to Delete Razorpay Account?

- Advertisement -
How to Delete Razorpay Account?
How to Delete Razorpay Account?

Razorpay Account Delete कैसे करें दोस्तों Razorpay अकाउंट को कैसे डिलीट करतें हैं आज के इस पोस्ट में बताया गया है जैसे आप को मालूम ही होगा की Razorpay क्या है और इसे किस लिए यूज किया जाता है इसके बारे में थोरा मैं आपको बता दूँ की ये एक पेमेंट गेटवे है जिसके माध्यम से आप आपने इ-कॉमर्स वेबसाइट या एप्प से  पेमेंट ले सकतें हैं जो की आज कल भारत में काफी इ-कॉमर्स वेबसाइट या एप्प कंपनी अपने कस्टमर से पेमेंट लेने के लिए इस पेमेंट गेटवे को यूज करतें हैं आज के इस पोस्ट में इसी पेमेंट गेटवे अकाउंट यानि की Razorpay Account डिलीट करने का प्रोसेस बताया गया है,

Razorpay Account Delete कैसे करें? How to Razorpay Account Delete?

दोस्तों रेजर पे अकाउंट डिलीट करने का सिंपल ऐसा कोई ऑप्शन एडमिन डैशबोर्ड में नहीं दिया है जिस से आप क्लीक कर सकतें हैं इसे डिलीट करने के लिए आप को इसके कस्टर केयर का हेल्प लेना होगा तो वही निचे बताया गया है, दोस्तों Razorpay अकाउंट को डिलीट करने के कई कारन हो सकतें हैं,

जैसे की अगर आपको इस कम्पनी का पेमेंट गेटवे पसंद नहीं आया या आप को कोई मदद नहीं मिल रहा है या फिर आप को कुछ ऐसे दिक्कत की सामना करना पर रहा है की आप इसे परमानेंटली इसके अकाउंट को डिलीट करने का फैसला लिए हैं इस तरह के बोहोत सरे कारण हो सकतें हैं तो चलिए अब जानतें हैं की रेजर पे अकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है,

Razorpay Account Delete/Deactivate  करने का तरीका-

दोस्तों रेजर पे अकाउंट डिलीट करने का दो तरीका है जिसके माध्यम से आप अकाउंट को डिलीट कर सकतें हैं जो निचे बताया गया है इसके अलावा फ़िलहाल अभी कोई तरीका नहीं है इस लिए आप निचे बताए गाए तरीके को ध्यान से पढ़ें और दोनों तरीका में से जो भी आप को आसान लगे वो तरीका चुने और अपने रेजर पे अकाउंट को डिलीट करें,

  1. Email के माध्यम से,
  2. Razorpay admin Dashboard के माध्यम से,

Razorpay Account Delete करने का बस दो ही ऑप्शन है ईमेल के दुवारा और एक Razorpay admin Dashboard से raise a ticket के माध्यम से आप कम्पनी को रिक्वेस्ट कर सकतें हैं जिस से आप अपना रेजर पे अकाउंट डिलीट करवा सकतें हैं अगर आप रेजर पे अकाउंट डिलीट करना चाहतें हैं तो ऊपर बताये गए दोनों माध्यम निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ध्यान से पढ़ें,

Email के माध्यम से चलिए जानतें हैं Razorpay अकाउंट कैसे डिलीट किया जाता है,

Step1. सब से पहले आप को अपने Razorpay में रजिस्टर ईमेल को लॉग इन करना है,

Step2. उसके बाद Compose ऑप्शन पे क्लिक करना है,

- Advertisement -

Step3. उसके बाद आपके सामने ईमेल भेजने वाला फॉर्म खुलेगा उसमे  To/Recipients वाले सेक्शन में इस ईमेल को टाइप करना “contact@razorpay.com” 

Step4. Subject सेक्शन में टाइप करना है “Request to delete my account” 

Step5. उसके बाद आप को  एक मेसेज सेंड करना है, मेसेज या Description वाले सेक्शन में आप को मेसेज लिखना है उस मेसेज में आप को वो सभी चीज दर्शाना है जो आप उन खतों के साथ हटाना चाहतें हैं,

ध्यान दें:- अगर आप हमेशा के लिए अपने अकाउंट को डिलीट नहीं करना चाहतें हैं तो आप Permanently Delete के जगह Deactivate सब्द का इस्तिमाल करें Deactivate करने से आप फिर कम्पनी को रिक्वेस्ट कर के अकाउंट को वापिस ला सकतें हैं,

उसके बाद मेल को सेंड कर देना है और सेंड करते ही आपके पास एक मेल प्राप्त होगा जिस में आप को धन्यवान के साथ साथ आपके मेसेज का रिप्लाई कब दिया जाएगा वो समय भी लिखा रहेगा! और आप इस तरह से ईमेल के माध्यम से अपना razorpay अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है,

Read also:- Digital Health Id card Online कैसे बनाएँ?

Razorpay admin Dashboard के माध्यम से अकाउंट डिलीट करने का तरीका:-

Step1. सबसे पहले आप को Razorpay के एडमिन डैशबोर्ड पे लॉग इन हो जाना है, 

Step2. उसके बाद निचे राईट साइड में एक हेल्प एंड सपोर्ट का आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक करें,

Razorpay Account Delete कैसे करें?

Step3. उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे सब से पहला ऑप्शन Have a query? पे क्लीक करना है,

- Advertisement -

Razorpay Account Delete कैसे करें?

Step4. अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा उसमे Continue with Ticket बटन पे क्लीक करना है,

Razorpay Account Delete कैसे करें?

Step6. उसके बाद आपके सामने Select a topic for you query पेज आएगा उसमे आप से पूछा जाएगा की आपकी पर्सन किस से रिलेटेड है तो आप को Account configuration/changes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है,

Read also:- Mobile में New Facebook account कैसे बनाएं ,

Step.7   उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे उसमे Others को सेलेक्ट करना है,

Step8. उसके बाद बाद फिर एक पेज खुलेगा उसमे आप को डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपने हिसाब से अकाउंट डिलीट के बारें में मेसेज लिखें क्यों डिलीट करना चाहतें हैं और अकाउंट डिलीट का रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद आप को नेचे दिए गए  Submit बटन पे क्लीक करना है,

How to Delete Razorpay Account?

अब आपका रिक्वेस्ट ले लिया जाएगा अब आपके ईमेल पे एक टिकेट नंबर भेजा जाएगा और आपको रिप्लाई देने का समय भी बता दिया जाएगा और जब इस कंपनी के टीम के तरफ से आपके अकाउंट डिलीट हुवा या नहीं वो बता दिया जाएगा अगर ऐसे कोई चीज पूछता है की आप क्यों डिलीट करना चाहतें हैं तो आप अपने हिसाब से उसे रिप्लाई दे देना है,

दोस्तों ये दो तरीका है razorpay अकाउंट को डिलीट या क्लोज करने का और फ़िलहाल इसके अलावा कोई तरीका अभी नहीं है अगर और कोई तरीका मिलता है तो इस वेबसाइट पे उसका पोस्ट मिल जाएगा तो आप इन दोनों तरीकों में से किसी एक को चुन सकतें हैं और दोस्तों कम्पनी के तरफ से कब आपके ईमेल या सवाल का जवाब दिया जाएगा इसका समय आप को दोनों तरीका में से किसी भी तरीका को अप्लाई करने पर मिल जाएगा,

Read also:- Top10 Apps जो आप को अपने मोबाइल में हमेशा रखना चाहिए,


तो मैं आशा करता हूँ की razorpay अकाउंट कैसे डिलीट करतें हैं ये आप जान चुके हुंगे और अगर आप को फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल दर्ज करें और सेंड करें और हमारे तरफ से इसका रिप्लाई जल्द ही दिया जाएगा,

”धन्यवाद”

- Advertisement -
telegram Solution Funda

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो निचे Comment करें हमारे तरफ से आप के Comment का रिप्लाई जल्द ही दिया जायेगा,

हमारे ब्लॉग में Comment कैसे करें जानने के लिए यहाँ क्लीक करें,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ziyaul Instagram

Related Post

telegram Solution Funda

Latest Articles

''नयी जानकारी तुरंत पाने के लिए हमारे Facebook पेज को Like करें ''