दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे की WhatsApp में न्यू अकाउंट कैसे बनातें हैं अभी के दौर में स्मार्टफोन हम सभी यूज करतें हैं और उस के जरिये एक दुसरे से जुड़े रहतें हैं इस में एक दुसरे स्मार्टफोन यूजर को पास रहने की जरूरत नहीं पड़ती है क्यों की अभी इंटरनेट के जरिये पूरी दुनियां में कहीं भी कभी भी किसी के साथ फोटो विडियो मेसेज डॉक्यूमेंट भेज शेयर करना अब आसान है इसे भेजने के लिए हमें किसी एप्प की जरूरत पड़ती है जो की इस वक़्त हम सभी WhatsApp एप्प को काम में लातें हैं,
मेसेज वीडियोस डॉक्यूमेंट फोटो भेजने के लिए वैसे तो इस वक़्त बोहोत सारे एप्प्स है जिसे हम यूज करके कोई भी चीज भेज सकतें हैं लेकिन इस वक़्त पूरी दुनिया में 90% कोई भी डिजिटल फाइल्स या फोटो भेने के लिए WhatsApp को यूज करतें हैं तो कहने का मतलब व्हाट्सएप्प काफी पोपलर एप्प हैं इंस्टेंट मेसेजिंग के मामले में तो आज के इस पोस्ट में हम WhatsApp में अकाउंट कैसे बनातें हैं ये बताया है हालाकिं WhatsApp में काफी ऑप्शन दिए गएँ हैं जिस पे हम अलग अलग पोस्ट बनाएं हूँ हैं और इस से रिलेटेड पोस्ट लाते रहतें हैं फिलाहल इस पोस्ट में अकाउंट कैसे बनातें हैं वो बताया गया है,
WhatsApp में अकाउंट कैसे बनातें हैं? (How do you create an account in WhatsApp?)
WhatsApp में अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान है इस में अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है जो की सब के पास रहता है तो चलिए जानतें हैं की कैसे बनातें हैं दोस्तों निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें,
स्टेप.1 सब से पहले आप को निचे दिए गए बटन पे क्लीक करके Google Play Store में चले जाना है और वहां से इस एप्प को इनस्टॉल करना है फिर इसे ओपन करना है,
स्टेप.2 एप्प को ओपन करने के बाद आप के सामने WhatsApp की Privacy Policy वाला पेज आयेगा उस में AGREE AND CONTUNUE वाला बटन पे क्लीक करना है या फिर आप चाहे तो Privacy Policy या Terms of Service के लिंक पे क्लीक करके उसकी नियम एवं सर्तें पढ़ सकतें हैं,
स्टेप.3 उसके बाद मोबाइल नंबर वाला पेज आएगा उसमे आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करें उसके बाद NEXT बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.4 उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मेसेज आएगा उसमे आप अपना नंबर मिलाएं सही है या नहीं अगर सही है तो उसमे OK बटन पे क्लीक करें या फिर Edit बटन पे क्लीक करके अपना मोबाइल नंबर को सही से टाइप करें,
स्टेप.5 उसके बाद अगला पेज आएगा उस में जो मोबाइल नंबर आप दियें हैं उस पे 6 अंक का OTP गया रहेगा और अगर वो सिम कार्ड उसी मोबाइल में लगा हुवा है तो अपने आप भी OTP ले सकता है अगर नहीं लेता है या फिर वो सिम कार्ड दूसरा मोबाइल में लगा हुवा है तो आप उस मेसेज बॉक्स में से वो कोड Enter 6-digit code के ऊपर में दर्ज करें,
स्टेप.6 उसके बाद अगला पेज आएगा यहाँ आप से ये पूछा जाएगा की क्या आप अपने WhatsApp का एक्सेस गूगल ड्राइव को देना चाहतें ये इस लिए की गूगल ड्राइव आप के व्हाट्सएप्प का बैकअप लेगा अगर कभी व्हाट्सएप्प आप का डिलीट हो जाता है तो आपकी सभी चैट और भेजा गया रिकॉर्डिंग मेसेज फोटोज सही सलामत रहेगा हालाँकि इस पे मैं एक पोस्ट लिख दिया हूँ आप चाहे तो पढ़ सकतें वैसे अगर आप को ये सुविधा चाहिए तो CONTINUE ऑप्शन पे क्लीक करें अगर ये सुविधा आपको नहीं चाहिए तो आप NOT NOW ऑप्शन पे क्लीक करें हालाँकि इसे अभी छोरने पर बाद में भी ये सेटिंग कर सकतें हैं,
स्टेप.7 उसके बाद अगला पेज आएगा प्रोफाइल सेटिंग का यहाँ इस से पहले कई पॉपअप मेसेज भी आ सकता है जिस में आप से कुछ परमिसन माँगा जायेगा आप उसे पढ़ें फिर अपने हिसाब से Allow बटन पे क्लीक करके अपने फोन का परमिसन दें अगर जो परमिसन नहीं देना रहेगा तो Deny ऑप्शन पे क्लीक करें ये सभी करने के बाद प्रोफाइल सेटिंग वाला पेज में अपना Camera आइकॉन पे क्लीक करके अपना फोटो सेटिंग करें ताकि की दुसरे व्हाट्सएप्प यूजर उस से आपको पहचाने उसके बाद Type your name here वाले बॉक्स में अपना नाम टाइप करें उसके बाद NEXT बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.8 उसके बाद WhatsApp का होम पेज आएगा अब यहाँ से आप अपने दोस्तों को से व्हाट्सएप्प जुड़ सकतें हैं और मेसेज या मिडिया फाइल्स भेज सकतें हैं उसके के लिए आप को होम पेज में निचे की ओर राईट साइड में एक आइकॉन दिखेगा उस पे क्लीक करें करने के बाद जितने आपके कांटेक्ट में नंबर सेव होगा उस में जो व्हाट्सएप्प यूजर होगा उसका नंबर या नाम दिखेगा उस पे क्लीक करें और कोई एक मेसेज भेजें ऐसे ही जिस जिस लोगों को आप अपने व्हत्साएप्प के होम पेज पे लाना चाहतें हो और उस से बात करना चाहतें हो
तो इसी आइकॉन पे क्लीक करके उसके नंबर पे पहली बार मेसेज भेजें यहाँ ध्यान दें कभी भी किसी का नंबर आप अपने कांटेक्ट में सेव करेंगें और उसके व्हाट्सएप्प पे जाने के लिए आप के इन्ही आइकॉन पे क्लीक करना होगा और पहली बार मेसेज भेजना होगा तभी व्हाट्सएप्प के होम पेज पे आयेगा और उसके बाद आप उस के साथ विडियो फोटो मेसेज रिकॉर्डिंग कांटेक्ट लोकेशन शेयर कर सकतें हैं,
- DigiLoker क्या है ? DigiLoker का इस्तमाल क्यों किया जाता है! पूरी जानकारी हिंदी में,
- Freecharge App में अकाउंट कैसे बनाएं?
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की WhatsApp एप्प में अकाउंट कैसे बनातें हैं इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और आप सिख भी गए हुंगे अगर फिर भी आप को कोई प्रोब्लेम्स आ रही है या इस से रिलेटेड आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट करें मैं जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोसिस करूँगा,