दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Signal App में अकाउंट कैसे बनातें हैं. आपके जानकारी के लिए मैं बता दूँ की Signal App एक ऑनलाइन मेसेजिंग एप्प है जैसे की WhatsApp है हुबहू WhatsApp जैसे ही काम करता है ये एप्प सुर्ख़ियों में तब आया जब कुछ दिन पहले WhatsApp ने अपना नियम एवं सरतें को बदल दिया इसी लिए WhatsApp के टक्कर देने वाला ये एप्प अभी काफी पॉपलर हो गया है और सभी लोग WhatsApp के जगह Signal App यूज करना चालू कर दिया है यहाँ तक की दुनिया के सबसे आमिर आदमी Elon Musk ने भी ट्वीटर के जरिये Elon Musk एप्प को WhatsApp से बेस्ट बताया तो आज हम ज्यादा इसके बारे में बात नहीं करने वालें हैं आज सिर्फ इस में अकाउंट कैसे बनाते हैं ये जानेंगे लेकिन अगर आपको Signal App की बायोग्राफी जननी है तो निचे लिंक पे क्लीक करके पढ़ें,
इस पे क्लीक करें :- Signal App क्या है इस का मालिक कौन है Signal App Biography,
How to create a new account in Signal App: सिग्नल ऐप में नया अकाउंट कैसे बनाएं?
आज आप सीखेंगे की Signal App में अकाउंट कैसे बनातें हैं दोस्तों Signal App अकाउंट बनाना ज्यादा मुस्किल काम नहीं है सबसे आशान है और अभी के WhatsApp से कुछ ज्यादा सिक्योर है इस में आपका डाटा सुरक्षित रहेगा तो चलिए जानतें हैं की इस में अकाउंट कैसे बनातें हैं Signal App में अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें,
Step#1.
सबसे पहले Google Play Store से या निचे दिए गए लिंक से Signal App को डाउनलोड करें ,
Click on this:- Download Signal App
Step#2.
उसके बाद Signal App को ओपन करें ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे CONTINUE बटन पे क्लीक करना है,
Step#3.
क्लीक करते ही आपके सामने एक पॉप ऑप पेज आएगा उसमे आप से आपके फ़ोन के कांटेक्ट का परमिसन मंगेंगा तो Continue बटन पे क्लीक कर दें अगर आप कांटेक्ट का परमिसन नहीं देना चाहतें हैं तो Not Now बटन पे क्लीक कर दें आप चाहे तो इसे बाद में भी जरूरत परने पर कांटेक्ट का परमिसन दे सकतें हैं,
Step#4.
उसके बाद अगला पेज खुलेगा उसमे सबसे ऊपर वाले बॉक्स में देखें आपके देश का नाम लिखा है अगर नहीं है तो उस पे क्लीक करके अपने देश का नाम सेल्क्ट करें, उसके बाद Phone number वाला बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपके पास हो उसके बाद Next बटन पे क्लीक कर दें,
Step#5.
उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा उसमे इस पेज में ऑटोमेटिक OTP लेलेता है आपको डालने की जरूरत नहीं है अगर नहीं लेता है तो 6 बॉक्स होगा सभी में एक एक करके 6 अंक OTP को डालना है ये OTP आपके दिए गए नंबर पे मेसेज के थ्रू आता है,
Step#6.
उसके बाद आपके सामने Set up your profile वाला पेज आएगा उसमे..
- कैमरा वाला आइकॉन पे क्लीक करके अपना एक फोट लगा लें जो की आपके सभी फ्रेंड देख सकता है वैसे अगर आप नहीं लगाना चाहतें हैं तो अभी के लिए छोर भी सकतें हैं,
- First Name वाला बॉक्स में अपना नाम टाइप करें. जो की ये डालना जरूरी है,
- Last name वाला बॉक्स में अपना लास्ट नाम टाइप करें जैसे की… Kumar, kumari, khan, वैसे आप चाहे तो इसे छोर भी सकतें हैं,
- उसके बाद Next वाला बटन पे क्लीक करें,
Step#7.
उसके बाद Create Your Pin वाला पेज आएगा उमे आपको 4 अंक वाला कोई पिन सेट करना होगा जो की इस एप्प को जब भी ओपन करेंगे तो ये पिन आपको डालना रहेगा उसके बाद ये एप्प ओपन होगा. उसके बाद Next बटन पे क्लीक करना है. क्लीक करने के बाद फिर एक बार यही पेज ओपन होगा उसमे भी वही 4 अंक वाला पिन फिर से टाइप करना है और Next बटन पे क्लीक करना है,
Step#8.
उसके बाद Signal App का होम पेज आजाएगा अब आप यहाँ से किसी से भी ऑडियो कॉल, विडिओ कॉल, या चैट के थ्रू बात कर सकते है चलिए जानते हैं की किसी से ऑडियो कॉल, विडिओ कॉल, या चैट के थ्रू बात कैसे करते हैं,
Signal App में किसी से चैट या कोई फोटो फाइल्स शेयर और कॉल कैसे करतें हैं?
Signal App में किसी से चैट या किसी भी तरह का फोटो फाइल्स शेयर करने के लिए सबसे पहले आपको जिसके साथ चैट या फाइल्स शेयर करना चाहतें हैं अगर वो सिग्नल एप्प चलता है तो उसका मोबाइल नंबर आप अपने मोबाइल में सेव कर लें, उसके बाद Signal App के होम पेज पे एक पेंसिल का आइकॉन दिखेगा उस पे क्लीक करके उसे यूजर को सेल्क्ट करें जिस के साथ बात या फाइल्स शेयर करना चाहतें हैं,
अगर आप किसी के मोबाइल नंबर नाम पे टाइप करतें हैं और वो सिग्नल एप्प यूजर होगा तो उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन हो जायेगा. और उस में सेम WhatsApp के जैसे ही वो सभी फीचर्स मिल जायगा जिस से आप चैट कर सकतें हैं और Voice recording भेज सकतें हैं साथ ही किसी भी टाइप का फाइल्स शेयर कर सकतें हैं और इस में Audio call, Video call का भी ऑप्शन मिल जाता है जिस से आप बात कर सकतें हैं,
इस तरह से आप अपना Signal App में Account बना सकतें हैं और सेम WhatsApp जैसे ही इसे Use कर सकतें हैं इस एप्प में WhatsApp से एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल जायेगा और बिना कोई प्राइवेसी खतरा के ये एप्प यूज कर सकतें हैं जो की हमेसा आप की डाटा सुरक्षित रहेगा,
- Facebook Account को Delete कैसे करें ये जाने हिंदी में,
- मोबाइल से नया Gmail account / Email I’d कैसे बनाएं,
- Mobile में New Facebook account कैसे बनाएं,
तो मैं आशा करता हूँ की आप को Signal App में अकाउंट कैसे बनातें हैं कैसे यूज करते हैं ये पता चल गया होगा अगर पोस्ट पढ़ें के बाद भी कोई प्रॉब्लम आये तो निचे आप कमेन्ट कीजिये मैं आपके सवाल का जवाब जल्द देने की कोसिस करूँगा,
”धन्यवाद”