

Convert PDF to JPG किसी भी PDF फाइल्स को JPG Image में कैसे बदलतें हैं इस पोस्ट में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया गया है तो इसे पूरा पढ़ें दोस्तों कई बार हमें एक फाइल्स को दुसरे मोड में कन्वर्ट करना होता है जैसे की PDF को JPG में और JPG इमेज या कोई डॉक्यूमेंट फाइल्स को को PDF में कन्वर्ट करना होता है लेकिन ऐसे में हमें पता नहीं होता है की कैसे किया जाता है तो ऐसे में हम आपके लिए एक ऑनलाइन फ्री टूल लेकर आयें हैं जिसकी मदद से आप किसी भी फाइल्स को एक दुसरे फोर्मेट में कन्वर्ट करतें हैं जानने के लिए निचे पढ़ें,
PDF to JPG में Convert कैसे करें? How to convert PDF to jpg?
दोस्तों PDF to JPG या JPG to PDF में Convert करने के लिए कई ऐसे तरीके है जिस से आप एक फॉर्मेट को दुसरे फोर्मेट में कन्वर्ट कर सकतें हैं वो ऑफलाइन भी हो सकतें हैं और ऑनलाइन भी कई ऐसे तरीके है जो की पेड है और बोहोत सारे ऐसे तरीका है जो फ्री है तो इसी फ्री में से ऑनलाइन एक तरीका बताने वाला हूँ जो की काफी अच्छा है और फ्री है और यूज करने में काफी आसान है वेबसाइट का नाम है ilovepdf.com इस वेबसाइट पे आप एक फाइल्स फॉर्मेट को किसी दुसरे फोर्मेट में कन्वर्ट करने का बोहोत सारे ऑप्शन दिए गए है जिस से आप आसानी से अपना काम फ्री में कर सकतें हैं जैसे की:- PDF, JPG, PNG, WORD, EXCEL, POWER POINT इन सभी फाइल्स को एक दुसरे फॉर्मेट में बदल सकतें हैं,
किसी भी PDF फाइल्स को JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले ilovepdf.com वेबसाइट पर जाएं फिर PDF to JPG ऑप्शन चुने उसके बाद अपना फाइल्स अपलोड करें और कन्वर्ट ऑप्शन पे क्लीक करें उसके बाद कन्वर्ट हो जाने के बाद अपना फाइल्स को डाउनलोड करें,
PDF to JPG में Convert करने का तरीका क्या है? What is the way to convert PDF to jpg?
स्टेप.1 सब से पहले गूगल में सर्च करें ilovepdf.com उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन करें,
स्टेप.2 अब थोरा निचे जाएं और राईट साइड में PDF to JPG ऑप्शन चुने,
स्टेप.3 उसके बाद यहाँ Select PDF files बटन पे क्लीक करें और अपना फाइल्स सेलेक्ट करें,
स्टेप.4 अब निचे Convert to JPG बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.5 उसके बाद कुछ देर प्रोसेसिंग होगा फिर आपका फाइल्स कन्वर्ट हो जाएगा,
स्टेप.6 उसके बाद Download JPG images बटन पे क्लीक करें और अपना JPG इमेज को डाउनलोड कर लें,
तो आप इस तरह से किसी भी PDF फाइल्स को JPG में Convert कर सकतें हैं या फिर आपको जिस भी फॉर्मेट में कन्वर्ट करना रहेगा वो ऑप्शन चुने और अपना फाइल्स अपलोड करें और कन्वर्ट करें यहाँ पे कई टूल फ्री में ही प्रोवाइड किया गया है और कुछ पेड भी है तो पेड की सायद आप को जरूरत नहीं पड़ेगी फिर भी आपको लगता है की इसकी प्रीमियम टूल खरीदना चाहए तो आप खरीद सकतें हैं,
ध्यान दें:- हमारे द्वारा इस वेबसाइट को प्रमोशन नहीं किया गया है ये हमें फ्री और अच्छा टूल्स लगा तो हम इस पे पोस्ट बना दिए वैसे इस से रिलेटेड काफी वेबसाइट गूगल पे मिल जाएगा अगर आप PDF to JPG गूगल में सर्च करतें हैं तो और जो वेबसाइट आपको अच्छा लगता है तो उस वेबसाइट पे जाके फाइल्स का फॉर्मेट बदल सकतें हैं,
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की PDF to JPG या किसी भी एक फाइल्स को दुसरे फॉर्मेट में कैसे बदला जाता है इसकी जानकारी पूरी मिल चुकी होगी अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेन्ट करें हमारे तरफ से आपके कमेन्ट का रिप्लाई जल्द देने की कोसिस किया जाएगा,