

Learners License क्या है कैसे अप्लाई करें, ये सभी जानकारी इस पोस्ट में लिखी गई है अगर आप ये सीखना और जानना चाहतें हैं की Drivers Learners License क्या है कैसे अप्लाई करें, तो इस पोस्ट ध्यान से पढ़ें और ये बातें ध्यान रखें इस पोस्ट में अप्लाई मैं बिहार सेलेक्ट या बिहार का ड्राइवर्स लर्नर्स लाइसेंस अप्लाई करके दिखाया हूँ अगर आप बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य में रहतें हैं तो आप वो राज्य सेलेक्ट करें और सब राज्य का लग भाग सेम तरीका है हो सकता है चार्ज सभी राज्य का अलग हो और रूल नियम भी अलग हो सकता है चलिए जानतें हैं बिहार में ये कैसे अप्प्लाई करतें हैं,
Learners License क्या है? What is a Learners’ License?
Learners License एक गाड़ी ड्राईवर का प्रूफ है की वो वास्तव में ड्राईवर है इसे हम एक एडमिट कार्ड भी बोल सकतें हैं ये आप को Drivers Learners License बनाने में लगता है जो की आप को पहले Learners License बनवाना होता है फिर Drivers License आप बनवा सकतें हैं
बिना ड्राइवर्स लर्नर्स लाइसेंस के आप Drivers License नहीं बनवा सकतें हैं दोस्तों आपको बता दूँ की ये पहले RTO ऑफिस जाके अप्लाई करना परता था लेकिन अब 1 जुलाई 2021 से सरकार ने इसे अप्लाई के लिए ऑनलाइन कर दिया अब इसे कोई भी वाहन चालक खुद से या फिर ऑनलाइन साइबर कैफ़े से इसे अप्कलाई करवा सकतें हैं ये बनवाना बहुत ही आसान है इस पोस्ट में हमने पुरे डिटेल्स में बताया है की खुद से कैसे अप्लाई करें ये चाहे आप मोबाइल से या कंप्यूटर से करें अगर मोबाइल से करेंगे तो क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें लिंक को ,
Learners License बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगता है?
Learners License बनवाने के लिए आप को कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी लेकिन नोर्मल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जो की आज कल हम सभी के पास होता है इसे बनवाने के लिए निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए तभी आप अप्लाई कर सकतें हैं,
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- सिग्नेचर ,
Learners License कैसे अप्लाई करें? How to Apply Learners License?
ड्राइवर्स लर्नर्स लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सब से पहले आप को ये देखना है की इस में जो डॉक्यूमेंट लगता है वो है या नहीं जो ऊपर में डॉक्यूमेंट बताया गया है अगर वो सभी है तो अप्लाई करना सुरु करें इसे अप्लाई करने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें,
स्टेप.1 सबसे पहले निचे दिए गएँ लिंक पे क्लीक करें क्लीक करते ही आप परिवहन सेवा वेबसाइट पे चले जाएंगे,
इस पे क्लीक करें:- Click Here
स्टेप.2 उसके बाद होम में License related service वाला सेक्शन में Drivers Learners License वाला ऑप्शन पे क्लीक करना है,
स्टेप.3 उसके बाद अगला पेज आएगा उसमे आपको Select State Name वाला बटन पे क्लीक करके अपना राज्य सेलेक्ट करें,
स्टेप.4 उसके बाद राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही आपके सामने अगला पेज आएगा जिसमे बोहोत सारे ऑप्शन्स होगा उसमे आपको Apply for learner licence वाला बटन पे क्लीक करना है,
स्टेप.4 उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा उसमे ये लिखा रहेगा की कितना स्टेप फॉलो करना परेगा आपको Learner Licence लेने के लिए उसमे आपको निचे Continue बटन पे क्लीक करना है,
स्टेप.5 उसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज आएगा जिसमे आप को पहले वाला ऑप्शन पे ठीक लगे रहने देना है क्यों की आप पहली बार अप्प्लाई कर रहें हैं और अगर आप पहले से अप्लाई कर के छोर दिए थे तो निचे वाले आप्शन चुने वैसे आप को इस पेज में कुछ नहीं करना है सिर्फ Submit बटन पे क्लीक करना है
स्टेप.6 उसके बाद अगला पेज आयेगा उसमे आपको Mobile Number वाले ऑप्शन में आप अपना मोबाइल नंबर टाइप करें उसके बाद उसी के सामने Genarate OTP का बटन दिखेगा उसपे क्लीक करें उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे OTP आएगा उसे Enter OTP here वाले बॉक्स में टाइप कर देना है, उसके बाद निचे Authenticate With Sarathi बटन पे क्लीक करना है,
स्टेप.7 उसके बाद आपके सामने फॉर्म वाला पेज खुलेगा जिसमे आपके सभी डिटेल्स भरना है दोस्तों इस फॉर्म को 3 स्टेप में पूरा करना है,
पहला:- इस सेक्शन में आप को अपना नाम अपने पिता का नाम आप कितनी पढाई किये हैं वो आपका जन्म तिथि ये सभी भरना है जो की पूरा आशान है,
दूसरा:- इसमें आपको अपना एड्रेस भरना है इस में दो सेक्शन होगा Present Address और Permanent Address पेर्जेंट एड्रेस में आप कहाँ रहतें हैं वो एड्रेस भरना है और परमानेंट एड्रेस में आपका घर कहाँ स्थित है वो एड्रेस भरना है अगर पेर्जेंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों एक ही है तो पेर्जेंट एड्रेस को सिर्फ भर के परमानेंट एड्रेस के नीच एक बॉक्स होगा उसमे टिक लगा देना है,
तीसरा:- इस सेक्शन में आप कौन सी गाड़ी के लिए लाइसेंस बनवाना चाहतें हैं वो सेलेक्ट करना है जैसे अगर आप मोटर साइक्लि के लिए बनवाना चाहतें हैं तो Motor Cycle with Gear(MCWG) पे क्लीक करें और उसके ठीक सामने वाले राईट साइड वाले तीर के चिन्ह पे क्लीक करें,
और अगर इस के अलावा कार भी चलाना चाहतें हैं तो Light Motor Vehicle(LMV) ऑप्शन को भी सेलेक्ट करें और फिर राईट साइड के तीर के चिन्ह पे क्लीक करें यानि आप जिस जिस गाड़ी के लिए लाइसेंस बनवाना चाहतें हैं वो सभी इस तरह से सेलेक्ट करें,
उसके बाद जस्ट उसके निचे एक टिक बॉक्स होगा उसपे अगर आप कोई स्कूल से गाड़ी सीखें हैं तो ठीक लगाएं टिक लगते ही एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको उस स्कूल के डिटेल्स भरना हैं
उसके बाद Declaration वाले सेक्शन में पहला ऑप्शन में Yes,No का ऑप्शन होगा उसमे अगर आप अपना बॉडी डेथ के बाद डोनेट करना चाहतें हैं तो आप Yes पे क्लीक करें वरना No पे, उसके बाद दूसरा ऑप्शन में आप को टिक लगा देना है क्यों की आप के दुवारा दी गयी जानकारी सही है ये बताने के लिए,
उसके बाद Submit बटन पे क्लीक कर देना है
स्टेप.8 उसके बाद आपके सामने अगला पेज आएगा उसमे Application Details सेक्शन में राईट साइड में Print Form1 का एक बटन होगा उसपे क्लीक करके वो फॉर्म डाउनलोड कर लें क्यों की इसे फिर अपलोड करना है जो की निचे में बताया गया है,
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद निचे Requested Details वाले सेक्शन में जाना है और Porceed बटन पे क्लीक करना है,
स्टेप.9 उसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड वाला पेज खुलेगा उसमे आप को डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा तो सब से पहले यहाँ आप को Required Document सेक्शन में जाना है उसमे Documents ऑप्शन के निचे सेलेक्ट बटन पे क्लीक करना है उसमे तिन डॉक्यूमेंट को बारी बारी करके अपलोड करना है,
जैसे:- पहला है Age Proof तो इसे सेलेक्ट करें फिर उसके राईट साइड में Proofs ऑप्शन के निचे सेलेक्ट बटन पे क्लीक करें उस में ऐज प्रूफ के तौर पे जो भी डॉक्यूमेंट आपको देना होगा वो सेलेक्ट करें और फिर राईट साइड में Choose File बटन पे क्लीक करें
यहाँ आप को बता दूँ की जो भी फाइल आप अपलोड करेंगे वो 500 kb के अन्दर होना चाहिए और वो डॉक्यूमेंट अपने फाइल से सेलेक्ट करें और अपलोड बटन पे क्लीक कर दें उसके बाद अपलोड हो जाने के बाद, इसी तरह से Documents में जाके फिर एड्रेस प्रूफ सेलेक्ट करें और और उसे भी अपलोड करें उसके बाद लास्ट में फॉर्म 1 अपलोड करना होगा जो डाउनलोड कियें हैं
जो फॉर्म आप पहले डाउनलोड कियें हैं उसे प्रिंट कर लें अगर आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आप किसी दुकान से करवा सकतें हैं उसके बाद उसमे आप को सभी प्रसन का उत्तर Yes,No में देना है उसके बाद निचे आप अपना हस्ताक्षर करें जो की निचे फॉर्म में दिखाया गया है सेम टिक लगाना है और साइन कर के इस फॉर्म को फिर अपलोड करना है,
उसके बाद आप को निचे Next बटन पे क्लीक कर देना है
स्टेप.10 उसके बाद फिर आपके सामने एक पेज आएगा उस में भी Proceed बटन पे क्लिक करना है
स्टेप.11 उसके बाद आप के सामने अगला पेज आएगा जिसमे आप को Upload Photo के सामने Browser वाले ऑप्शन पे क्लीक करके आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें उसके बाद Upload Signature पे क्लीक करके अपना सिग्नेचर अपलोड करें
ध्यान रहें ये दोनों का इमेज साइज़ 20kb के अन्दर ही होना चाहिए सिग्नेचर एक सादा पेपर पे कर लें फिर अपलोड करें फोटो वही देना है जो आपके driver license पे देना है अगर आप के फोटो और सिग्नेचर का साइज़ में प्रॉब्लम आए तो निचे वाले लिंक पे क्लीक करके उस वेबसाइट पे जाएँ और वहां से आप अपना फोटो और सिग्नेचर के साइज़ को छोटा कर सकतें हैं,
यहाँ क्लीक करें फोटो साइज़ कम करने के लिए:- Click here
उसके बाद Upload and View Files वाले बटन पे क्लीक करें उसके बाद आपका फोटो और सिग्नेचर उपलोड सक्सेसफुल बता देगा तो निचे Save Photo & Signature Image Files बटन पे क्लीक करें,
स्टेप.12 उसके बाद आप के सामने पेमेंट पेज आयेगा जिसमे आप को पेमेंट करना होगा उस में सबसे पहले Bank/Gateway/Treasury के आगे सेलेक्ट ऑप्शन पे क्लीक करके पेमेंट मोड सेलेक्ट करें उसके बाद रेड कलर बॉक्स में कैप्चा दिखेगा जिसको उसके सामने वाला Enter Text Shown Besides वाला बॉक्स में टाइप करना है उसके बाद Pay Now वाला बटन पे क्लीक करना है,
उसके बाद आपके सामने अगला पेज आएगा जिसमे अपने हिसाब से पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है और जितना चार्ज है वो पे कर देना है उसके बाद आपको पेमेंट स्लीप डाउनलोड कर लेना है,
दोस्तों इस पोस्ट में जो भी प्रोसेस दिखाया गया है वो सब लाइव स्क्रीन शॉट लिया गया है हालाँकि इस प्रोसेस में कुछ चेंज भी हो सकता है लेकिन इस में सेम ऐसे ही सभी रहेगा अगर कुछ चेंज होता भी है तो मैं अपडेट करने की कोसीस करूँगा ,
- DigiLoker क्या है ? DigiLoker का इस्तमाल क्यों किया जाता है! पूरी जानकारी हिंदी में,
- Aadhaar Card में कौनसा Mobile नंबर Link है? कैसे पता करें ये जाने,
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की ये पोस्ट में दी गई Drivers Learners License अप्प्लाई करने की जानकारी आपको पूरी मिल चुकी होगी अगर आप को फिर भी प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट करें हम जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोसिस करेंगे,
”धन्यवाद”