

दोस्तों इस पोस्ट में एंड्रॉइड उपयोगकर्ता के लिए 5 उपयोगी Apps के बारें में विस्तार से बताया गया है जो की आपको डेली यूज में आ सकता है प्रति दिन काम में आने वाले वो सभी एप का नाम क्या है कौन सी एप किस कामों के लिए यूज होता है सभी के बारें में पूरी जानकारी दी गई है इस लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
दोस्तों आज कल सभी लोगों के पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन तो होता ही है और हम सभी जानतें हैं की कोई भी काम करने के लिए उस स्मार्टफोन में एप को डाउनलोड या इनस्टॉल करना होता है वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पे तो लाखों कड़ोरों एप उपलब्ध है और सभी Apps को अलग अलग कामों में यूज किया जाता है यहाँ पे एक प्रॉब्लम आ जाती है की कौन सी एंड्राइड Apps का क्या काम हैं तो ऐसे में आपको पता नहीं होता है तो आप उसे यूज नहीं करतें हैं इस लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ अगर जुड़े रहतें हैं तो इस तरह की कई जरूरी उपयोग में आने वाले एप के बारें में जानकारी मिल जाएगी वो भी आसान भाषा हिंदी में तो चलिए जानतें हैं की वो कौन सी पांच ऐसे एप जो आप को हमेशा अपने मोबाइल में रखना चाहिए
1.Google Translate:-
ये गूगल के द्वारा लाया गया एक ट्रांसलेट एप है जिस से आप एक भाषा को दुसरे भाषा में कन्वर्ट कर सकतें हैं जैसे की अगर आप हिंदी लिखे गए वर्ड को अंग्रेजी में बदलना चाहतें हैं तो आप आसानी से इस एप से कर सकतें हैं और आप इसे दिस्क्नरी के तौर पे भी यूज कर सकतें हैं कोई भी अंग्रेजी मीनिंग का मतलब पता आसानी से कर सकतें हैं इस App में बोहोत सारे फीचर्स भी दिये गए हैं जिस से आप को किसी भी भाषा को ट्रांसलेट करने में आसानी होगी और आप इस App के जरिये इंग्लिश बोलना भी सिख सकतें हैं और चैट के थुरु बात भी कर सकतें हैं वैसे तो आज कल कई एंड्राइड फोन के किवोर्ड में प्री इंस्टाल रहता है इस की वेबसाइट भी है आप किसी भी ब्राउज़र में गूगल ट्रांसलेट सर्च करेंगे तो आप वहां से भी किसी एक भासा को दुसरे भाषा में बदल सकतें हैं,
2.Khatabook:-
खाता बुक से पर्सनल और बिज़नेस के पैसे को मैनेज करने में बोहोत काम आता है वैसे ये एप तो दुकानदारों के उधार लेन देन के लिए बनाया गया है इस एंड्राइड एप में आप अपने कस्टमर का उधार पैसे का हिसाब कितना दिया कितना बांकी है सभी ऑटोमेटिक है सिर्फ आप एंट्री करेंगे और कैलकुलेट कर के टोटल यही बता देगा,
और इस में एक बोहोत ही अच्छा फीचर है रिमाइंडर यानि अगर किसी पे बकाया है तो आप ऑटो रिमाइंडर सेट कर सकतें हैं उसे ऑटोमेटिक मेसेज चला जायेगा और इस में कॉल रिमाइंडर भी है बार कस्टमर को ध्यान दिला सकतें हैं कस्टमर चाहे तो मेसेज के लिंक से भी आप को पे कर सकता है बोहोत सारे फीचर्स है जिस से आप उसे कर सकतें हैं अगर आप के पास कोई बिज़नेस है तो आप को ये एप जरूर रखना चाहिए ताकि आपको कोई डेरी या कॉपी में लिखने की आवश्यकता बिलकुल नहीं होगी और सब से बेस्ट मुझे ये लगा की ऑफलाइन बुक में अगर आप एंट्री करेंगे तो वो बुक खो भी सकता है या उसका पन्ना फट भी सकता है लेकिन इस में अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो आप दुसरे मोबाइल में अपने मोबाइल नंबर के जरिये आप दुबारा सब कुछ पा सकतें हैं और कभी भी कोई भी एंट्री देख सकतें हैं,
वैसे तो बड़े दूकान वाले कंप्यूटर में एक्सेल का यूज करतें हैं लेकिन अगर आप का छोटा बिज़नेस है या आप पैसे का बोहोत लेन देन करतें हैं तो आप को ये एंड्राइड एप यूज करना ही चाहिए ताकि आप के पैसे का हिसाब हमेशा पक्का रहे,
3. Telegram:-
यह एक मेसेजिंग प्लेटफार्म है साथ ही एक सर्च इंजन भी है की इंस्टेंट मेसेजिंग सेम व्हाट्सएप्प की तरह इस एप से आप किसी को भी ऑडियो विडियो कॉल या मेसेज फाइल्स ऑडियो विडियो ट्रान्सफर कर सकतें हैं अगर आप कोई बुसिनेस करतें हैं या आप ऑनलाइन कोई काम करतें हैं तो इस में ग्रुप बना सकतें अब आप सोंच रहे हुंगे की ये सभी तो व्हाट्सएप्प में भी कर सकतें हैं ये भी सही है लेकिन व्हाट्सएप्प में सभी चीज का एक लिमिट है इस एक ग्रुप में 2 लाख से ज्यादा लोगों को ऐड कर सकतें हैं किसी को भी 1 जी बी तक का फाइल्स ट्रान्सफर कर सकतें हैं और आप एक चैनल भी बना सकतें हैं और पैसा कमा सकतें हैं वैसे आप के जानकारी के लिए बता दूँ की इस वक़्त टेलीग्राम चैनल से लाखों रूपए कमाए जा सकतें हैं,
ये भी पढ़ें :- टेलीग्राम को किसने बनाया है इसे किस पर्पस के लिए यूज किया जाता है,
और यहाँ से कोई भी नयी फिल्म वेब सरीज डाउनलोड भी कर सकतें हैं अगर यूट्यूब पे आप कोई चीज सिखने के लिए जातें हैं तो कई विडियो में बार बताया जाता है की हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें तो आप अपने फैवरेट चैनल को भी ज्वाइन कर सकतें हैं यहाँ से आप बोहोत सरे काम कर सकतें हैं जो व्हाट्सएप्प पे नहीं हो सकता है,
4. ColorNote (Notepad Notes to do ):-
ये एक तरह का डेरी बुक जिस में आप कोई भी चीज लिख के रख सकतें हैं जैसे ऑफलाइन कॉपी में लिखतें हैं वैसे ही आप इस में अलग अलग तरह का पेज बना सकतें हैं हर पेज को अलग अलग कलर दे सकतें हैं अलग अलग कामों के लिए अलग अलग तरह की नोट बुक बना सकतें हैं सबसे अछि बात ये है की इसे आप अपने जीमेल से लिंक कर सकतें हैं ताकि आप का मोबाइल खो जाए या कुछ भी कारन से ये नोट बुक एप डिलीट हो जाए तो आप अपने जीमेल से दुबारा लॉग इन कर सकतें और फिर आप का लिखा हुवा सभी चीज वैसे दिखेगी जैसे पहले था तो अगर आप को लगता है की एक ऑनलाइन डेरी मोबाइल में होना चाहिए तो इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं,
5. Internet Speed Meter Lite:-
इस से आप मोबाइल में इन्टरनेट के स्पीड का पता लगा सकतें हैं और साथ ही आप को नोटिफिकेशन में आपको ये भी बताएगा की आपके मोबाइल में कितना इन्टनेट डाटा यूज हुवा और कितना वाईफाई डाटा यूज हुवा और इस एप के अन्दर जाके चेक कर सकतें हैं की कब किस दिन कितना मोबाइल डाटा कितना वाईफाई डाटा यूज कियें हैं यानि की आप को पुरे महीने की इन्टरनेट डाटा का हिसाब देख सकतें हैं ये एंड्राइड App बोहोत ही कम एम् बी का है आप चाहे तो इसे यूज कर सकतें हैं,
ये भी पढ़ें;- Top 5 Free website जो आपके हमेशा काम आ सकता है,
दोस्तों इस पोस्ट में जितने एप के बारें में बताया गया है वो सभी एंड्राइड Apps हमने रिसर्च कर के ही बतया गया है इस में कोई भी एप्स को हमारे दुवारा प्रमोट या परचार नहीं कियाया है ये सभी एप्स गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध आप वहां से इनस्टॉल करके यूज कर सकतें हैं,
- Top 5 Photo Editing apps for android एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए Top 5 फोटो एडिटिंग एप्स,
- DigiLocker क्या है ? DigiLocker का इस्तमाल क्यों किया जाता है! पूरी जानकारी हिंदी में,
तो मैं आशा करता हूँ की आप को हमारे द्वारा बताए गए 5 उपयोगी Apps आप के लिए अच्छा था और अगर आप और कोई एप के बारें में जानना चाहतें हैं या इस पोस्ट से संबधित कुछ कहना चाहतें हैं तो आप निचे कमेन्ट करें हमारे तरफ से आपके कमेन्ट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोसिस किया जाएगा,